हादसे की सांकेतिक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bihar News: पटना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। राजधानी के पास आज सुबह ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के नजदीक हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ऑटो और ट्रक की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक सभी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले थे। पटना ग्रामीण एसपी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए पटना भेजा गया है।
जैसे ही दुर्घटना की खबर फैली, पटना के शाहजहांपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल चार लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, टैंकर तेज रफ्तार से आ रहा था और ड्राइवर अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऑटो से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिन घरों से सुबह लोग पूजा-पाठ और गंगा स्नान के लिए निकले थे, वहां अब मातम का माहौल है और परिजनों की चीखें सुनाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें:- रातभर जलाता रहा नोट फिर भी खत्म नहीं हुए पैसे, कालेधन का कुबेर निकला बिहार का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर
पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। मृतकों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, जो सभी नालंदा जिले के हिलसा क्षेत्र की रहने वाली थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, फरार ट्रक ड्राइवर की खोज जारी है और उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।