छात्रा की मौत पर चक्काजाम करते परिजन, फोटो- सोशल मीडिया
Patna NEET Student Death: बिहार की राजधानी पटना में एक नीट छात्रा की संदिग्ध मौत ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों द्वारा बलात्कार और हत्या के आरोपों के बीच कारगिल चौक पर घंटों उग्र प्रदर्शन चला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए अब तक यौन उत्पीड़न की बात नकारी है।
पटना के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा की मौत का मामला अब पूरी तरह उग्र हो चुका है। सोमवार, 12 जनवरी 2026 को पीड़ित परिजनों ने छात्रा के शव को बीच सड़क पर रखकर कारगिल चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस हंगामे के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
स्रोतों के अनुसार, छात्रा 5 जनवरी को ही अपने पैतृक घर जहानाबाद से पटना के मुन्नाचक स्थित हॉस्टल लौटी थी। महज एक दिन बाद, 6 जनवरी को वह अपने कमरे में रहस्यमय तरीके से बेहोश पाई गई। आनन-फानन में उसे कदमकुआं थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार न होने और हालत और भी गंभीर होने के कारण 9 जनवरी को उसे कंकड़बाग के दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां वह कोमा में चली गई। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
छात्रा के पिता ने अपनी शिकायत में गंभीर आशंकाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने अपनी बेटी के साथ मारपीट और अन्य अनुचित गतिविधियों का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि छात्रा के साथ रेप किया गया, जिसके कारण उसकी जान गई।
दूसरी ओर, एएसपी सदर पटना, अभिनव कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। छात्रा का पोस्टमॉर्टम वीडियोग्राफी के तहत कराया गया है। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच और शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है। एएसपी ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: हाथ-पैर बांधे, परिवार को नशीला पदार्थ पिलाया, पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के घर डकैती, जानें उस रात क्या हुआ
पुलिस ने इस मामले में मुन्नाचक स्थित हॉस्टल के संचालक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हालांकि, एएसपी अभिनव कुमार के अनुसार, अभी तक की जांच में ऐसा कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जा सके या किसी पर दोषारोपण किया जा सके। पुलिस वर्तमान में हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक साक्ष्यों का इंतजार कर रही है।