पप्पू यादव, फोटो- IANS
Pappu Yadav on NDA Seat Sharing: एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत जेडीयू और भाजपा दोनों बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। लोजपा को 29 सीटें, जबकि आरएलएम और हम को 6-6 सीटें मिली हैं। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सहित विपक्षी दलों ने इस बंटवारे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि यह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र है, और इसे “नीतीश को फिनिश करने का अभियान” बताया है।
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि एनडीए के साथियों ने सीटों का वितरण कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दल एकजुट होकर नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं। हालांकि, इस नए बंटवारे पर विपक्ष ने हमला तेज कर दिया है, खासकर सीटों की संख्या में बीजेपी और जेडीयू की समानता को लेकर।
एनडीए के सीट बंटवारे में जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [लोजपा (आर)] को 29 सीटें आवंटित की गई हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को 6-6 सीटों से संतोष करना पड़ा है।
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस बंटवारे पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए जेडीयू पर हमला किया और कहा कि जेडीयू के नेता संजय झा ने “आज अपना मिशन पूरा कर लिया” है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि यह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र है।
संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया
नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु
मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा BJP 101 सीट और बीजेपी की H टीम
मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट
पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी
JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश… — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 12, 2025
यादव ने सीटों का विश्लेषण करते हुए आरोप लगाया कि टीम भाजपा कुल 142 सीट पर लड़ेगी और जेडीयू को सिर्फ 101 सीटें मिली हैं। उन्होंने इसे “नीतीश को फिनिश करने का अभियान पूरा” होना बताया। पप्पू यादव ने अति पिछड़ा और दलित समाज से “चेत जाने” और भाजपा को भगाकर अपना अधिकार और सम्मान बचाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav: अब ‘बड़े भाई’ नहीं रह गए नीतीश, बराबरी में आई भाजपा, 101 सीटों पर बन गई बात
कांग्रेस सांसद मनोज सिंह ने भी इस बंटवारे पर सवाल उठाए। उन्होंने जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या 6-6 सीटों से दलित समाज और कुशवाहा समाज को सम्मान मिल गया है। मनोज सिंह ने मांझी के एक पुराने बयान का हवाला दिया, जिसमें मांझी ने राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए 15 सीटें आवश्यक बताई थीं।