जदयू वरिष्ठ नेता-विजय चौधरी
JDU Leader Vijay Chaudhary Commented On Rahul Gandhi: हाल के दिनों में बिहार चुनावी रणक्षेत्र बन चुका है। यही वजह है कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक के हर नेता की नजर प्रदेश के इसी सरजमीं पर पड़ी हुई है। ऐसे में पक्ष -विपक्ष की आपसी बहस, चुनावी अटकलें, आरोप-प्रत्यारोप सभी कुछ चरम पर हैं। विपक्ष को निशाने पर लेते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि, बिहार में कांग्रेस राहुल गांधी को जननायक बनाने की कोशिश कर रही है। यदि वे दिल्ली जाएंगे तो उन्हें राष्ट्रपिता घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे दिवालियापन करार देते हुए कहा कि सही सोच वाला व्यक्ति इस तरह की बातें कभी नहीं करता।
सच बात तो यह है कि, प्रदेश में विकास कार्यों की गति को देखते हुए विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। यही कारण है कि पार्टी निराशा में डूबकर वोट अधिकार यात्रा जैसे कदम उठा रही है।
साथ ही चुनाव आयोग के बयान का हवाला देते हुए जदयू वरिष्ठ नेता ने याद दिलाया कि, अगर किसी का नाम मतदाता सूची से गलती से हटा दिया गया है, तो वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इलेक्शन कमीशन ने सितंबर महीने को त्रुटि सुधार के लिए पहले से तय कर रखा है।
विजय चौधरी ने विपक्ष को सलाह दी कि, उन्हें संविधान को पढ़ लेना चाहिए, जिसमें नागरिकता की शर्त स्पष्ट रूप से कही गई है। उन्होंने राहुल गांधी के बिहार दौरे को भाजपा सरकार के लिए शुभ बताते हुए तंज कसा कि, यह दौरा वर्तमान की केंद्र सरकार की जीत को और पक्का करेगा।
उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी का बिहार में रहना, NDA के लिए आनंद का विषय है और यह पार्टी की जीत तय करता है।
यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसे पवन सिंह, धोखाधड़ी का लगा आरोप, वाराणसी कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
बिहार में एनडीए सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, जिसे जनता देख रही है।
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की हताशा का कारण यही है कि, उनके पास सरकार की उपलब्धियों का जवाब नहीं है। जनता अब विकास और सुशासन को प्राथमिकता दे रही है और एनडीए सरकार इस दिशा में मजबूती से काम कर रही है।
(एजेंसी इनपुट)