नीतीश कुमार करेंगे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। इस एलिवेटेड रोड के बनने से लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा। पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए रोज का सफर भी आसान हो जाएगा।
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के बनने का इंतजार काफी समय से लोग कर रहे थे। इस रोड के बनने से यातायात में लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। इसके साथ दक्षिणी बिहार के कई जिलों के लिए पटना के लिए रास्ता काफी सुगम हो जाएगा। उन जिलों से पटना की दूरी भी कम हो जाएगी जिससे उनके समय की भी बचत होगी।
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के साथ ही बिहार के दक्षिणी क्षेत्र के जिलों की पटना से दूरी काफी कम हो जाएगी। बिहार के जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ, गया से पटना आने जाने वालों के लिए यह रोड वरदान साबित होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन जिलों से पटना आने में पहले जहां घंटे भर से भी अधिक समय लगा करता था वहीं अब यह दूरी मिनटों में तय की जा सकेगी।
पटना में तैयार इस एलिवेटेड रोड की कुल लागत 1400 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट के तहत भूपतिपुर से पुनपुन नेशनल हाईवे-22 तक एलिवेटेड रोड का उद्घाटन आज सीएम नीतीश कुमार करने वाले हैं। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड बड़ी भूमिका निभा सकती है। पहले फेज में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुकी है।
सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड पर जाने वाले लोग अब भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर सफर कर सकेंगे। इस रोड के चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी की जा सकेगी। अभी इस दूरी को तय करने के लिए लोगों को लंबा रास्ता अपनाना पड़ता है जिससे समय भी अधिक लगता है।
फेज-2 में मीठापुर से सिपारा करीब 2.10 किलोमीटर है तक एलिवेटेड सड़क बनाई गई है। महुली से पुनपुन तक 2.20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए फोरलेन सड़क बनाए जाने का प्रावधान है। सड़क निर्माण विभाग के मुताबिक मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड बनाए जाने का काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा।