कुत्ते के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र (Image- Social Media)
Bihar Dog Viral News: पटना से सटे मसौढ़ी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस (RTPS) काउंटर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 24 जुलाई को एक जानवर की फोटो समेत उसका नाम और पता अंकित करते हुए निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इस निवास प्रमाण पत्र में डिजिटल हस्ताक्षर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का था।
बता दें कि प्रमाण पत्र संख्या बीआरसीसीओ 2025/15933581 में दर्ज नाम था – डॉग बाबू सन ऑफ कुत्ता बाबू, माता का नाम कुटिया देवी तथा पता काउलीचक वार्ड 15, मसौढ़ी। इस फर्जी और हास्यास्पद निवास प्रमाण पत्र की चर्चा स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासनिक महकमे तक है।
जैसे ही इसकी फोटो वायरल हुई, विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया और रविवार की शाम को तुरंत RTPS पोर्टल से फर्जी निवास प्रमाण पत्र को रद्द किया गया और साथ ही राजस्व पदाधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर भी उससे हटा दिया गया। सर्वर पर अभी भी उस जानवर के निवास प्रमाण पत्र की रद्द की गई कॉपी मौजूद है, मसौढ़ी के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित प्रमाण पत्र को रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है और मामले में साइबर फर्जीवाड़ा तथा सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
बता दें कि इस मामले में पुलिस की साइबर सेल जल्द ही संलिप्त लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करेगी। कार्यालय के विभागीय स्तर पर तैनात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, और दोषी पाए जाने पर उनको प्राथमिक अभियुक्त बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अरबों की दौलत छोड़ ये बिजनेसमैन बना शिवभक्त! कांवड़ियों की कर रहा सेवा- VIDEO
ये मामला राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है। कांग्रेस नेता तथा पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर प्रशासन की तीखी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कुत्ता दिखा रहा निवास प्रमाण पत्र, कोई इंसान प्रमाण पत्र न दे पाये। ये है मेरा भारत महान। क्या मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय, कहां गांजा फूंक सोए हो जनाब? उन्होंने आगे लिखा कि आधार नहीं, कुत्ते ने लाया है आवासीय सर्टिफिकेट, क्या इसे अब मिलेगा वोट का अधिकार?