मंगल पांडेय (फोटो-IANS)
Mangal Pandey News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जनता को अपनी ओर करने में लगी हैं। वहीं एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्ष पर मुख्यमंत्री चेहरा तय नहीं कर पाने को लेकर तंज कसा।
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय मोतिहारी जिले में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष की महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। विपक्षी खेमे की खींचतान का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक दूल्हा ही नहीं तय कर पाए हैं।
मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए महागठबंधन में चल रहे सीट-शेयरिंग विवाद पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “यह तो उन लोगों को तय करना है कि उनके दल का दूल्हा कौन होगा, पर अभी तक तय नहीं हुआ है। जो भी चीज सामने दिख रही है उसमें दिख रहा है कि कोई भी निर्णय नहीं हो पा रहा है। बिहार की जनता सब जान चुकी है।”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष पर महिलाओं का सम्मान नहीं करने का बड़ा आरोप लगाया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को लेकर बिहार कांग्रेस द्वारा एआई-जनित वीडियो पोस्ट करने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “बिहार की जनता ने देखा है कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी का किस तरह से अपमान किया गया, उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। अब जब पूरा विश्व इस बात का साक्षी बन चुका है, तो अगर कोई इसे अलग ढंग से दिखाने या किसी और तरह से समझाने की कोशिश भी करे, मुझे नहीं लगता कि जनता उस सच्चाई से भटक पाएगी, जिसे वह पहले से समझ चुकी है।”
ये भी पढ़ें-चुनावी राज्य बिहार से लेकर बंगाल तक… PM मोदी करेंगे 5 प्रदेशों का दौरा, जनता के लिए खोलेंगे खजाना
आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि हम लोगों को इस बात का ध्यान देना है कि एक भी सीट कोई और न जीत पाए, सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार को जीताना है। मंगल पांडेय ने कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “मोतिहारी विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, रविन्द्र प्रसाद सिंह एवं एनडीए के सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ शामिल होकर संबोधित किया।”-एजेंसी इनपुट के साथ