तेज प्रताप यादव, फोटो- सोशल मीडिया
Tej Pratap Yadav Y-Plus Security: केंद्र सरकार ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को Y+ (वाई-प्लस) श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। यह कदम बिहार चुनाव के बीच उठाया गया है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार चुनाव में महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को गृह मंत्रालय की तरफ से Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा बिहार में चल रहे चुनाव के बीच में दी गई है।
इस सुरक्षा व्यवस्था को आसान शब्दों में ऐसे समझ तो इसमें कुल 11 कमांडो रक्षा के लिए तैनात रहते है। सभी कमांडो पूरी तरह से हथियारों से लैस कुल 11 होते हैं। इसमें से 5 जवान वीआईपी (तेज प्रताप) के घर और उसके आसपास की सुरक्षा के लिए और 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) उनके साथ चलने वाली सुरक्षा में रहेगे। जो कि तीन अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटे उनके साथ रहकर उनकी सुरक्षा करते हैं।
बता दें कि बीते रोज तेजप्रताप यादव ने चुनावी नतीजों से पहले ही लालू यादव की पार्टी राजद की धुर विरोधी भाजपा के साथ हाथ मिलाने केल भी संकेत दिए। उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन से मुलाकात करते हुए कहा दिया था कि ‘मैंने पहले ही बोला था जो रोजगार की बात करेगा उसी के साथ रहूंगा’। वही भाजपा सांसद रवि किशन ने भी तेजप्रताप यादव से हुई मुलाकात के बाद कहा वह (तेज प्रताप यादव) एक दयालु हृदय वाले इंसान हैं, भोलेनाथ के भक्त हैं। रवि किशन ने कहा कि भाजपा उन सभी लोगों के लिए अपना दिल खुला रखती है जिनका उद्देश्य सेवा है।
यह भी पढ़ें: संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन, वंदे भारत एक्सप्रेस में RSS गान को लेकर भड़के CM विजयन
केंद्रीय मंत्री मांझी ने दिया NDA में शामिल होने का न्योता
भाजपा सांसद रवि किशन से मुलाकाता के बाद मीडिया के द्वारा तेज प्रताप से यह पूछा गया कि क्या वे भाजपा में शामिल होंगे तो यह पूछे जाने पर उन्होंने बस इतना कहा कि वह विकास को बढ़ावा देने वाली सरकार का समर्थन करेंगे। वहीं तेज प्रताप के इस बयान के बाद, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय संयोजक जीतन राम मांझी ने उन्हें एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव दे दिया था।