ललन सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
Lalan singh on Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। इसी बीच चर्चा में भाग लेते हुए जदयू कोटे के केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बयान पर सत्तापक्ष की ओर से करारा जवाब दिया। उन्होंने गौरव गोगोई को देशभक्ति और आतंकवाद के मुद्दे पर जवाब देते हुए कई सवाल दाग दिए।
ललन सिंह ने कहा कि गौरव गोगोई ने सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम पर एक भी शब्द नहीं कहा, जबकि वे सिर्फ आंकड़ों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान आतंकवाद के बढ़ने पर जोर देते हुए बताया कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए शासनकाल में आतंकवाद ने पनाह ली। इस अवधि में आतंकी हमलों में 615 लोगों की मौत और 2,006 लोग घायल हुए।
राजीव रंजन सिंह ने कहा कि मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में 209 लोग मारे गए, 800 से अधिक घायल हुए। 26/11 के दौरान मुंबई पर आतंकियों का कब्जा था, तब यूपीए सरकार क्या कर रही थी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में न तो साहस दिखा सके, न ही दम। उनकी भूमिका केवल दिखावे की थी, इसीलिए उनकी सरकार के समय में आतंकवाद को पनपने का मौका मिला।
ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में छिपे मुख्य कातिल को भारत वापस लाकर मुकदमा चलाने का काम मोदी सरकार ने किया। उन्होंने बताया कि 2016 में पहली बार देश ने आतंकवाद से लड़ने के लिए गंभीर संकल्प लिया। उन्होंने कांग्रेस को करारा संदेश दिया कि आतंकवाद से लड़ना सीखें, क्योंकि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जो काम किया, वह यूपीए सरकार ने कभी नहीं किया।
ये भी पढ़ें-‘एक बार भी नहीं पूछा दुश्मन के कितने विमान…’, संसद में राजनाथ का विपक्ष पर वार
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पहली बार पहलगाम की घटना पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को कठोर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम का भाषण अंग्रेजी में था ताकि विश्व समुदाय यह समझ सके कि भारत आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेगा। राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की मिसाइलें हवा में ध्वस्त हो गईं और पूरे देश ने टीवी पर देखा कि कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे दृढ़ निश्चय और कार्रवाई के कारण ही भारत आतंकवाद के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ पा रहा है।