जीतन राम मांझी (डिजाइन फोटो)
Jitan Ram Manjhi: बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ अनसुलझा सा लग रहा है। पहले लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जताई, और अब हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी थोड़े सख्त तेवर दिखा रहे हैं।
सत्ताधारी एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच ‘HAM’ के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हलचल मचा दी है। दिनकर जी की कविता के जरिए जो तेवर मांझी ने दिखाए हैं उससे यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि चुनाव की मँझधार के बीच मांझी NDA की पतवार छोड़ सकते हैं।
मांझी ने राष्ट्र कवि दिनकर की कालजयी रचना ‘रश्मिरथी’ के तृतीय सर्ग की पंक्तियां पोस्ट करते हुए NDA को स्पष्ट संदेश दे दिया है। उन्होंने लिखा, ‘हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगें, परिजन पे असि ना उठाएंगे।’
“हो न्याय अगर तो आधा दो,
यदि उसमें भी कोई बाधा हो,
तो दे दो केवल 15 ग्राम,
रखो अपनी धरती तमाम,
HAM वही ख़ुशी से खाएंगें,
परिजन पे असी ना उठाएँगे” — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 8, 2025
दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर कहा, “लोकसभा में हमें कितनी सीटें मिलीं? हम दो या तीन लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट मिलने पर सहमत हुए थे, लेकिन हमें सिर्फ़ एक ही मिली। हालांकि, हमने किसी से कोई शिकायत नहीं की।
जहां तक विधानसभा का सवाल है, हमने मांग की है कि हमारी पार्टी को मान्यता प्राप्त करने के लिए पर्याप्त सीटें दी जाएं, हालांकि 10 साल हो गए हैं। हम उनके साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं। सीटों की संख्या और कौन सी सीटें आवंटित की जाएंगी, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है। कौन कहां से और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर 10 तारीख को फैसला होगा।”
यह भी पढ़ें: महागठबंधन ने तय कर लिया CM फेस, सीट शेयरिंग फार्मूला भी फिक्स, तेजस्वी के शागिर्द ने बता दिया प्लान
एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा नेताओं और सहयोगी दलों के बीच पटना में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी और जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ बैठक कर चुके हैं। इसके अलावा, हाल ही में दिल्ली में चिराग पासवान के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई।