JDU MP Extortion: बिहार में फिर से नीतीश सरकार के गठन के बाद अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है। इसी बीच सत्तारूढ़ दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सीवान से जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद के नंबर पर फोन करके यह धमकी दी गई है। वहीं, बड़हरिया विधायक से भी रंगदारी की मांग हुई है।
सांसद विजयलक्ष्मी के प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव ने इस संबंध में मैरवा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। बताया जा रहा कि 3 दिसंबर की रात 10.38 मिनट पर सांसद के पास कॉल आई थी। इस कॉल पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सांसद प्रतिनिधि ने एफआईआर में कॉल वाले नंबर का भी जिक्र किया है।
सीवान पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा कि सांसद से रंगदारी मांगने की इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है।
विजयलक्ष्मी देवी ने सोशल मीडिया पर लिखा-मैरवा थाना द्वारा मेरे मोबाइल पर आई रंगदारी एवं धमकी की सूचना पर जिस तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई हो रही, उसके लिए मैं सीवान पुलिस एवं पूरी जांच टीम का आभार जताती हूं। पुलिस को पता चला है कि उक्त अभियुक्त द्वारा बड़हरिया क्षेत्र के विधायक को भी उसी तरह का कॉल किया गया है और इसी प्रकार अन्य पदाधिकारी लोगों को भी इस तरह की कॉल कर रंगदारी की मांग की जा रही। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मैरवा थाना द्वारा मेरे मोबाइल पर आई रंगदारी व धमकी की सूचना पर जिस तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई हो रही, उसके लिए मैं सीवान पुलिस एवं पूरी जांच टीम का आभार व्यक्त करती हूँ।@bihar_police @sp_siwan https://t.co/iW8XO5KzDk — Vijaylakshmi Devi (@VLakshmiKush) December 7, 2025
यह भी पढ़ें: बिहार में सरकार गठन के बीच हलचल तेज…दिल्ली पहुंचे मांझी, कुशवाहा और चिराग, कहां फंस रहा पेच?
वहीं, दूसरी ओर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फरार चल रहे तीन वारंटियों को सिसवन गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटियों में सिसवन निवासी सुरेंद्र यादव, उमाशंकर यादव और मुख राम यादव शामिल हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तीनों पूर्व के मामले में फरार चल रहे थे।