युवती के साथ आरोपी डॉक्टर। इमेज-सोशल मीडिया
Motihari Love Agreement News: बिहार के मोतिहारी में एक डॉक्टर ने युवती से प्रेम-प्रसंग का एग्रीमेंट बनवाया। इस एग्रीमेंट में उससे 8 वचन किए। ये वचन थे- हमेशा रोमांटिक रहेंगे, रोज एक-दूसरे से पहले से अधिक प्रेम करेंगे, दिन में कम-से-कम एक बार एक-दूसरे को मुस्कुराने की वजह बनेंगे, हमेशा एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे। इस लव एग्रीमेंट के बाद डॉक्टर ने युवती से बंद कमरे में शादी की। फिर दर्जनों बार शारीरिक संबंध बनाए। अब उसने युवती को छोड़ दिया है।
पीड़िता ने प्राइवेट डॉक्टर नीरज के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। युवती का आरोप है कि डॉक्टर ने 500 रुपए के स्टांप पेपर पर लव एग्रीमेंट बनवाया था। उसके बाद 5 साल तक यौन शोषण किया।
पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि पांच साल पहले हरसिद्धि बाजार स्थित डॉ. नीरज कुमार के क्लिनिक में हमारी बहन का ऑपरेशन हुआ था। इस दौरान मेरा डॉक्टर के क्लिनिक में आना-जाना शुरू हुआ। डॉक्टर से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। फिर डॉ. नीरज ने शादी का भरोसा दिलाकर प्रेम संबंध बनाए। कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। डॉक्टर ने मुझे नेपाल, रामनगर और कई स्थानों पर भी ले गया, जहां मेरे साथ संबंध बनाए।
पीड़िता ने बताया कि करीब 8 महीने पहले डॉ. नीरज ने क्लिनिक में ही मुझसे शादी की। उसका वीडियो भी बनाया था। शादी बाद वह मुझे कई जगहों पर घुमाने ले गए और फिर गांव लाकर छोड़ दिया। जब मैंने उसके साथ रहने की बात कही तो डॉ. नीरज और उसके परिवार ने मुझे अपनाने से मना कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि पहले थाने से मदद की मांग की, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। उसके बाद थाने में लिखित शिकायत की। फिर एफआईआर दर्ज की गई।
पीड़िता ने बताया कि डॉ. नीरज ने पिता, भाई, बहन और मां से मिलकर दहेज के रूप में 10 लाख रुपए और एक गाड़ी की मांग की। नीरज ने कहा कि दहेज नहीं देने पर शादी नहीं होगी। नीरज दूसरी शादी करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, मुकुंदवाड़ी पुलिस ने आरोपी प्रणव कस्तुरे को किया गिरफ्तार
हरसिद्धि थानाध्यक्ष रिषभ कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी डॉक्टर फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। मामले की जांच चल रही है।