बाढ़ पीड़ितों के कंधे पर चढ़े कांग्रेस सांसद, फोटो0- सोशल मीडिया
Congress MP traiq Anwar Viral Video: सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक युवक के कंधे पर सवार होकर कीचड़ और पानी से भरे रास्ते को पार करते दिख रहे हैं। घटना रविवार की है जब सांसद अपने समर्थकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे।
कटिहार के धुरियाही पंचायत में गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट के बाद कटाव की समस्या और तेज हो गई है। इसी सिलसिले में जब सांसद शिवनगर और सोनाखाल इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें रास्ते में कीचड़ और पानी से भरा हुए क्षेत्र मिल गया। फिर क्या था वे एक युवक के कंधे पर सवार हो गए।
सांसद के अनुसार स्थानीय लोगों ने उन्हें आग्रह किया कि वे उन्हें कंधे पर उठाकर कटाव क्षेत्र तक पहुंचा देंगे। इस पर उन्होंने स्थानीय लोगों की बात मान ली और युवक के कंधे पर बैठकर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक सांसद को कंधे पर उठाकर कीचड़ और पानी से होते हुए आगे लेकर जा रहा है। उनके साथ में कुछ लोग सांसद को संतुलन बनाए रखने में मदद करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं ताकि वे नीचे न गिरें।
इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे जमीनी हकीकत को देखने की कोशिश मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे प्रचार का तरीका कह रहे हैं। हालांकि, सांसद तारिक अनवर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह कदम स्थानीय लोगों के अनुरोध पर उठाया था। उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ कटाव क्षेत्र की स्थिति को समझना और वहां के लोगों की समस्याओं को जानना था।
कांग्रेस की गरीब विरोधी मानसिकता!
बिहार के कटिहार में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसी सांसद तारिक अनवर ग्रामीणों के कंधे पर ही सवार हो गए।
पीड़ित को और पीड़ा देना, कब तक गरीब और ग्रामीण लोगों का इस तरह अपमान करेगी कांग्रेस? pic.twitter.com/RR43g39pHI
— BJP (@BJP4India) September 8, 2025
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में बाढ़ का पानी अभी पूरी तरह से नहीं उतरा है और सोनाखाल के पास पानी कम होने के साथ ही कटाव तेजी से बढ़ गया है। ऐसे में मौके पर जाकर स्थिति की गंभीरता को समझना जरूरी था।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में 4,056 अज्ञात कब्रों से उठा सस्पेंस! सच्चाई जानकर चौंक उठेंगे आप
आपको बता दें कि धुरियाही पंचायत और आसपास के इलाके हर साल बाढ़ और कटाव से प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों की लंबे समय से यह मांग रही है कि इस क्षेत्र में स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बने। सांसद के इस दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इन क्षेत्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेगी और जल्द राहत व बचाव के साथ-साथ स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाएगी।