Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर परिसर में क्रिसमस पार्टी के दौरान कथित तौर पर नॉनवेज (चिकन-मटन) परोसने को लेकर भारी हंगामा हुआ। ‘नवजीवन सेवा समिति’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सूचना मिलते ही बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आयोजकों को जमकर फटकार लगाई और आरोप लगाया कि “सेक्यूलर संस्था के नाम पर मंदिर में नॉनवेज खिलाकर सनातन धर्म का अपमान और धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है।” वीडियो में एक नेता आयोजकों को “दो मिनट में पटक कर हिसाब सीधा कर देने” की धमकी देते नजर आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जांच में पता चला कि आयोजन की अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर परिसर में क्रिसमस पार्टी के दौरान कथित तौर पर नॉनवेज (चिकन-मटन) परोसने को लेकर भारी हंगामा हुआ। ‘नवजीवन सेवा समिति’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सूचना मिलते ही बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आयोजकों को जमकर फटकार लगाई और आरोप लगाया कि “सेक्यूलर संस्था के नाम पर मंदिर में नॉनवेज खिलाकर सनातन धर्म का अपमान और धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है।” वीडियो में एक नेता आयोजकों को “दो मिनट में पटक कर हिसाब सीधा कर देने” की धमकी देते नजर आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जांच में पता चला कि आयोजन की अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।