शाह होटल में छिपकर किससे मिल रहे, पवन खेड़ा का आरोप
Pawan Khera Allegation Amit Shah Secret Meeting: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीते रोज पटना में एक बेहद सनसनीखेज दावा किया है, जिसने बिहार की राजनीति में तमाम तरह की नई बहस को छेड़ दिया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब गृह मंत्री अमित शाह होटल में आते हैं, तो लिफ्ट के सीसीटीवी कैमरों को कागज लगाकर क्यों ढक दिया जाता है? खेड़ा ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री किसी से छिप-छिपकर और डर-डर कर क्यों मिल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर वह कौन है, जिससे मिलने के लिए इतनी गोपनीयता बरती जा रही है और किसका मुंह छिपाया जा रहा है?
पवन खेड़ा ने अपनी बातों को सिर्फ हवा में नहीं कहा, बल्कि उन्होंने पटना के होटल मौर्या की तस्वीरें भी दिखाईं, जिनमें सीसीटीवी पर कागज चिपके हुए साफ दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन को मजबूर करके सीसीटीवी के ऊपर कागज लगवाया जाता है। खेड़ा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह होटल में ठहरे हुए अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ भी सीधा खिलवाड़ है। कांग्रेस नेता ने सीधे तौर पर गृह मंत्री से इस रहस्यमयी मुलाकात पर जवाब मांगा है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब खेड़ा ने पत्रकारों से दोहराया कि आप लोग पता लगाइए किससे मिल रहे है हमें तो पता है कि गृह मंत्री ने किससे मुलाकात की है।
वहीं पवन खेड़ा ने चुनावी आकलन पेश करते हुए बड़ा दावा किया कि पहले चरण में महागठबंधन लगभग 72 सीटें स्पष्ट रूप से जीत रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारे इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक है, जिसमें बूथ वाइज आंकड़े लिए गए हैं और राजद से भी समन्वय बैठाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम यह आंकड़ा कम करके और कंजूसी करके बता रहे हैं, क्योंकि जो आंकड़े आए थे वह इससे भी ज्यादा थे।’ उनके अनुसार, इस जीत के पीछे बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और नौजवान गुस्से में हैं। साथ ही, हर वर्ग में एंटी-इनकंबेंसी दिख रही है। खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री इस चुनाव में विपक्ष के लिए बहुत बड़े स्टार कैंपेनर बनकर उभरे हैं, क्योंकि जितनी बार वह बिहार में जाकर मुंह खोलते हैं, एनडीए की सीटें उतनी ही कम हो रही हैं।
होटल की गोपनीयता के मुद्दे के अलावा, पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयानों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने पीएम के ‘कट्टा, कनपटी’ वाले जिक्र पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री का कल का भाषण सुना। खेड़ा ने इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक अनोखी सलाह दे डाली।
यह भी पढ़ें: PM की कनपटी पर कट्टा लगाओ… खेड़ा ने ऐसा खदेड़ा कि सुलग उठी बिहार की सियासत; दे दिया फाइनल जवाब
उन्होंने कहा, ‘मैं नीतीश बाबू को यह सलाह देता हूं कि कट्टा ले जाकर उनके (पीएम) कनपटी में रखिए और अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित करवाइए।’ खेड़ा ने कहा कि क्योंकि ये लोग आपको ऐसे मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे खेमे में बौखलाहट की इम्तिहान हो गई है और एनडीए में आपस में समन्वय नहीं बन पा रहा है, खासकर चिराग पासवान और जदयू के बीच।