मुस्कुराते हुए चिराग का PK पर तंज
Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एनडीए में जश्न का माहौल ला दिया है, लेकिन इस जश्न के बीच सबसे ज्यादा चर्चा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की हो रही है। एनडीए की इस प्रचंड जीत के बीच चिराग ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) पर बड़ा तंज कसा है। पीके के एक पुराने बयान को याद दिलाते हुए, जिसमें उन्होंने जेडीयू की हार की भविष्यवाणी की थी, चिराग ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपनी बात पर कायम रहने की नसीहत दे डाली।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है। अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से एनडीए आसानी से बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते हुए 202 को पार करता हुआ नजर आ रहा है, जबकि महागठबंधन बहुमत के आंकड़ों से काफी दूर है। यह नतीजे तेजस्वी यादव के लिए दोहरे झटके हैं, जो 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद सिर्फ 24 सीटें जीत पाए हैं।
पटना में जब चिराग पासवान से प्रशांत किशोर के उस कथित बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें पीके ने कहा था कि अगर जेडीयू 25 सीटें भी जीत लेती है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे, तो केंद्रीय मंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। चिराग ने कहा, “उन्हें अपनी बात पर कायम रहना चाहिए… लेकिन मैं किसी की हार से नहीं, बल्कि अपनी जीत से खुश हूं।” चिराग का यह बयान एनडीए की बड़ी जीत के बीच आया है, जहां गठबंधन के नेताओं की खुशियां सातवें आसमान पर हैं।
चिराग ने इस चुनाव में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभाई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस चुनाव में 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा। चिराग की पार्टी 20 सीटें जीतने में कामयाब रही, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। अपनी पार्टी की 19 सीटों पर बढ़त के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मेरे पिता जहाँ भी होंगे, बेहद खुश होंगे, पार्टी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दे रहे होंगे और हमारी कड़ी मेहनत से प्रभावित होंगे।”
यह भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड बहुमत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, NDA की जीत के जश्न में होंगे शामिल
बिहार की राजनीति में अपनी मजबूत वापसी के बाद जब चिराग पासवान से 2030 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेहद सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि 2030 से पहले एक बड़ा पड़ाव पार करना है। चिराग ने कहा, “उससे पहले, हमें 2029 में अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौथी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा। 2030 में ज़मीन पर वापसी करने से पहले हमें यह एक बड़ा पड़ाव पार करना होगा।”