भाजपा नेता दानिश, लालू प्रसाद यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा मीडिया इंचार्ज दानिश इकबाल ने लालू प्रसाद यादव को दिन में तीन बार उठक-बैठक कर मांफी मांगने की बात कही है। मामला संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जुड़ा हुआ है।
दरअसल 12 जून को लालू प्रसाद यादव ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में राजद नेता, कार्यकर्ता और समर्थक लालू प्रसाद यदाव बधाई देने पहुंचे थे। मौका जन्मदिन का था तो सभी कुछ ने कुछ उपहार भेंट कर रहे थे। इस दौरान एक समर्थक ने उन्हें भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की। समर्थक ने लालू प्रसाद यादव के पैर के पास तस्वीर रखकर अपनी तस्वीर खिंचाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये बाबा साहब के प्रति घृणा का प्रमाण: भाजपा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने लालू प्रसाद यादव पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया। इसी को लेकर भाजपा मीडिया इंचार्ज ने लालू प्रसाद यादव से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूज्य बाबा साहब की तस्वीर को लालू यादव के जन्मदिन समारोह में उनके पैरों के पास रखकर बधाई दी जा रही है। यह न केवल असंवेदनशीलता बल्कि बाबा साहब के प्रति गहरी घृणा का प्रमाण है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राजद नेता पर हमला बोला है।
लालू प्रसाद यादव, जो दशकों से खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हैं, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है।
उनके जन्मदिन पर, बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू यादव ने न तो उसे उठाया, न सम्मान दिया और न ही छूना तक ज़रूरी समझा।
खुद को सामाजिक न्याय… pic.twitter.com/CfqIWbx4fH
— BJP (@BJP4India) June 14, 2025
राजद की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार
बिहार के चुनाव के मद्देनजर राज्य का सियासी पारा पहले से हाई है। ऐसे में सत्ताधारी दल को बैठे बिठाए एक मौका मिल गया है। हालांकि अभी राजद की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। भाजपा कथित अबेंडकर के अपमान वाले वीडियो का हवाला देकर लालू प्रसाद यादव को दलित विरोधी बता रही है।