दिलीप जायसवाल, (फाइल फोटो
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीट शेयरिंग और राजनीतिक एकजुटता को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर करारा निशाना साधा है। बुधवार को मीडिया के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए, जायसवाल ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) चट्टान की तरह एकजुट है, जबकि विपक्षी खेमे में ‘असली सिर फुटव्वल चल रहा है’।
जायसवाल ने NDA की एकजुटता की तुलना करते हुए कहा कि “हम पांचों पांडव चट्टान की तरह एकजुट हैं। उन्होंने पुष्टि की कि एनडीए में सीट शेयरिंग सफलतापूर्वक तय हो गई है, और सभी घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर दी है।
उन्होंने सीट बंटवारे के संबंध में चल रहे भ्रम को दूर करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू (JDU) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने इस संख्या को लेकर एक खास व्याख्या दी: “सनातन में 101 शुभ माना जाता है,” और यह सीटों का बंटवारा “सनातन का सबसे बड़ा शुभ संकेत” है कि गठबंधन शुभ कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घटक दल इस बंटवारे से संतुष्ट हैं, जिसका सबूत यह है कि उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी समेत सभी दलों ने अपने कोटे की सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
वहीं, महागठबंधन पर हमला बोलते हुए जायसवाल ने कहा कि वहां कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच बड़े भाई और छोटे भाई बनने की असल लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता एक-दूसरे को पीछे धकेलना चाहते हैं और उनके बीच सिर फुटव्वल की स्थिति बिहार की जनता देख रही है। उन्होंने यहाँ तक दावा किया कि महागठबंधन के कुछ नेता तो एक-दो दिन पहले तक एनडीए से संपर्क साध रहे थे।
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नमो ऐप’ के माध्यम से बिहार के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ विषय पर संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने अपने एक-एक वोट से एनडीए को ताकत दी है, जिसके बाद ही राज्य में विकास और बदलाव आया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि लक्ष्य अब बिहार को देश के पांच विकसित राज्यों में लाना है।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देते हुए कहा कि “बूथ जीतना ही चुनाव जीत की गारंटी होती है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता अभी से लेकर चुनाव तक हर घर में कम से कम 10 बार जाए। उन्हें केंद्र और बिहार सरकार की योजनाओं से मिले लाभों की चर्चा करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: नौकरी छोड़ने पर PF निकासी आसान, EPFO ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत; अब तुरंत निकाल सकेंगे 75% राशि
उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2005 के पहले के बिहार की तुलना करने को कहा कि जब दहशत के माहौल में लोग सूरज ढलने के बाद घरों से निकलने से डरते थे, जबकि आज लोग देर रात तक कहीं भी आ-जा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में 14 नवंबर को एनडीए की विजय की दिवाली मनेगी।