पटना-दिल्ली की फ्लाइट में सवार शिवराज सिंह चौहान के विमान के पायलट BJP सांसद रूडी (फोटो- सोशल मीडिया)
Shivraj Singh Chouhan and Rajiv Pratap Rudy Meeting: राजनीति में अक्सर नेता जमीन पर मिलते हैं, लेकिन जब दो दिग्गज नेता हजारों फीट की ऊंचाई पर एक अनोखी भूमिका में मिलें तो यह खबर बन जाती है। ऐसा ही एक यादगार लम्हा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना से दिल्ली की उड़ान में आया। उनके विमान के को-पायलट कोई और नहीं, बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी थे। इस अनूठे अनुभव से अभिभूत होकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया।”
यह कोई विशेष चार्टर्ड प्लेन नहीं, बल्कि एक सामान्य व्यावसायिक उड़ान थी, जिसने इस घटना को और भी खास बना दिया। शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इस अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी ने न सिर्फ विमान उड़ाया, बल्कि एक बेहद ही रोचक अंदाज में यात्रियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को इतने सरल और आत्मीय तरीके से साझा किया कि सभी यात्री उनके मुरीद हो गए। यह अनुभव राजनीति से परे एक नेता के दूसरे कौशल को सामने लाया।
राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया… आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी। आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी… pic.twitter.com/W6VQJZ7yk8 — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2025
पायलट की सीट से राजीव प्रताप रूडी का अंदाज किसी प्रोफेशनल कमेंटेटर से कम नहीं था। उन्होंने यात्रियों को बताया, “आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया हुआ है और कल से लगातार बारिश हो रही है। हम बादलों के बीच से दिल्ली की यात्रा शुरू कर रहे हैं।” उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए कहा, “रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे, बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देगा। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली पहुंचेंगे।” उनका यह वर्णन यात्रियों के लिए सफर को और भी रोमांचक बना रहा था।
यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही दुश्मन का खेल खल्लास, सीमा पर गरजेंगी AK-630; दुश्मन के ड्रोन और रॉकेट अब नहीं बचेंगे!
शिवराज सिंह चौहान, राजीव प्रताप रूडी के इस अंदाज से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने लिखा कि यात्रा के अंत में जब रूडी ने सफल उड़ान के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, तो उसमें एक खास अपनापन था। शिवराज ने इस अनुभव को ‘अद्भुत और अभूतपूर्व’ बताया। उन्होंने रूडी की तारीफ करते हुए कहा, “ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं।” उन्होंने इस यादगार सफर के लिए सांसद रूडी का आभार भी व्यक्त किया।