बिहार में सत्ताधारी एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों पर जल्द ही विराम
Bihar Assembly Election NDA Seat Sharing: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और सत्ताधारी एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों पर जल्द ही विराम लग सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया मुलाकात के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि गठबंधन के दो सबसे बड़े दलों, बीजेपी और जेडीयू, के बीच सीटों का फॉर्मूला तैयार हो चुका है। अब सबकी निगाहें चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगी दलों के साथ होने वाली बातचीत पर टिकी हैं।
पटना में अमित शाह के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे खास मुलाकात की। इस बैठक में नीतीश के भरोसेमंद सहयोगी संजय झा और विजय चौधरी भी मौजूद थे, जिसने इसे और अहम बना दिया। इंडियन एक्सप्रेस के ‘दिल्ली कॉन्फिडेंशियल’ में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारे का एक शुरुआती खाका तैयार कर लिया गया है। अब इसी आधार पर गठबंधन के अन्य साथियों से बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि सभी को सम्मानजनक हिस्सेदारी मिल सके।
बीजेपी और जेडीयू के बीच सहमति बनने के बाद अब एनडीए नेतृत्व का पूरा ध्यान छोटे सहयोगी दलों को साधने पर है। गठबंधन में शामिल लोजपा (LJP), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के साथ सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत का दौर जल्द ही शुरू होगा। बीजेपी नेतृत्व यह सुनिश्चित करना चाहता है कि गठबंधन में कोई बिखराव न हो और सभी दल एकजुट होकर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को चुनौती दें। 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के मुकाबले बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं।
यह भी पढ़ें: ननकाना साहिब यात्रा पर रोक: 70 साल में पहली बार, सरकार के फैसले से सिख समुदाय में भारी रोष
पटना के सियासी गलियारों में चर्चा है कि एनडीए में सीट बंटवारे की अंतिम घोषणा नवरात्र के शुभ अवसर पर की जा सकती है, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है। गठबंधन इस पावन मौके पर एकजुटता का एक बड़ा संदेश देना चाहता है। दिलचस्प बात यह है कि इसी समय से आम लोगों को जीएसटी की नई दरों का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा। चुनाव आयोग की तैयारियों को देखकर लगता है कि दुर्गा पूजा के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है और छठ महापर्व के बाद मतदान होने की पूरी संभावना है।