PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Bihar Election News: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए थे। पिछले दिन पटना में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ भी केस दर्ज कराया था। अब पुलिस ने दरभंगा से इस विवादित टिप्पणी करने वाले युवक रफीक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक की है, जहां कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से अनुचित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में सिमरी थाना में कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गुरुवार देर रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस और राजद द्वारा आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
दरभंगा में हुए वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा प्रयोग करने के मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने सिमरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। FIR में कांग्रेस नेता मो. नौशाद को आरोपी बताया गया है। इस मामले में रफीक को गिरफ्तार किया गया है। FIR में यह भी कहा गया कि यह सिर्फ पीएम का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
आरोप लगाया गया कि आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग इंडिया गठबंधन के नेता ने किया। शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद आयोजक नौशाद ने माफी मांगी और बताया कि गाली देने वाला युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।