केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, फोटो: सोशल मीडिया
Bihar Assembly elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां महिलाओं को संबोधित करते हुए राजद को रोकने की अपील की, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत की जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी के दोनों प्रमुख नेता रणनीति को अमल में लाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं।
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति लागू करना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने महिला वोटरों को साधते हुए अपील की है, तो अमित शाह ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सटीक टास्क दे डाला है। गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को बेतिया और पटना में बैठक के बाद आज वह समस्तीपुर और अररिया जाएंगे। यहां भाजपा नेताओं के साथ संवाद करेंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम पटना पहुंचे और सीधे बीजेपी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस चर्चा में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, गिरिराज सिंह समेत कई सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उम्मीदवारों के चयन, संगठन की मजबूती और चुनावी योजना पर विस्तार से मंथन किया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उन्होंने सारण और चंपारण के नेताओं के साथ बेतिया में बैठक की। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने हर स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी हकीकत जानने और बूथ स्तर तक सशक्त अभियान चलाने को कहा। आज उनका दौरे की दूसरा दिन होगा।
पीएम मोदी ने दिल्ली से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत करते हुए बिहार की महिलाओं से अपील की कि वे फिर से राजद को सत्ता में न आने दें। ठीक उसी दिन अमित शाह बिहार पहुंचे और कार्यकर्ताओं को मोदी की बात को घर-घर पहुंचाने का जिम्मा सौंप दिया। यह समन्वय बताता है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व एक तय रणनीति के तहत काम कर रहा है।
पटना के अलावा, अमित शाह ने बेतिया में भी बैठक की जिसमें चंपारण और सारण के 10 जिलों से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस बैठक में सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे। इसके अलावा, उनके समस्तीपुर और अररिया दौरे भी निर्धारित हैं जहां चुनावी समीकरणों पर और बातचीत होगी।
यह भी पढ़ें: UN में शहबाज की ‘बेतुकी नौटंकी’ पर भारत का पलटवार, कहा- आतंकियों का महिमामंडन बंद करे पाकिस्तान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों और प्रवासी प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। उन्होंने इसे चुनाव के लिए निर्णायक कदम बताया।