NDA के जबरदस्त प्रदर्शन पर CM नीतीश का पहला रिएक्शन
Bihar Election Final Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है। गठबंधन 200 सीटों के करीब पहुंच गया है, जो बहुमत के 122 के आंकड़े से बहुत ज्यादा है। इस शानदार प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। नीतीश कुमार ने इस जीत पर खुशी जताते हुए बिहार की जनता का आभार जताया है। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सहयोग के लिए उन्हें ‘नमन’ किया है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा है। भारतीय जनता पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेडीयू 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, लोजपा (रामविलास) 19 और हम 5 सीटों पर आगे है। यह आंकड़े एनडीए को लगभग 200 सीटों तक पहुंचा रहे हैं। इस शानदार प्रदर्शन से सीएम नीतीश कुमार गदगद नजर आए और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
#BiharElections | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “…This election has further strengthened the public’s trust in the Election Commission of India. The consistently high voter turnout over the past few years, the increased turnout by the deprived and the exploited, is… pic.twitter.com/pWVk5ZMwRu — ANI (@ANI) November 14, 2025
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ”बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।” उन्होंने प्रधानमंत्री का विशेष जिक्र करते हुए लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।”
नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में एनडीए गठबंधन की एकजुटता की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, ”इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेंद्र कुशवाहा, को भी धन्यवाद एवं आभार।” उन्होंने विश्वास जताया कि इस सहयोग से बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।
यह भी पढ़ें: ‘बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया, हम दिल चुराकर बैठे हैं’, PM मोदी ने बताया ‘MY’ का नया फॉर्मूला
इससे पहले, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने इस जीत को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास और अपने विजन ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की जीत बताया। चिराग ने लिखा, “बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, विश्वास और स्थिरता के पक्ष में जनादेश दिया है। मैं बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।” उन्होंने अपनी पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई दी और उन्हें अपने पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के विचारों और सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार के विकास के लिए समर्पित रहने को कहा।