
पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Former IPS Officer Shivdeep Lande Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और महाराष्ट्र की नजर भी जमालपुर और अररिया विधानसभा क्षेत्रों पर है। इसकी वजह है ‘बिहार के सिंघम’ कहे जाने वाले बहादुर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जो इन दोनों हाई-प्रोफाइल सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
शिवदीप लांडे ने राजनीति में कदम रखा है और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं। हालांकि, खाकी छोड़कर खादी पहनने वाले लांडे को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि शिवदीप लांडे अररिया और जमालपुर, दोनों ही सीटों पर पीछे चल रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया सीट पर जेडीयू की ओर से शगुफ्ता अजीम और कांग्रेस के अबिदुर रहमान मैदान में हैं। 14 राउंड की मतगणना के बाद अबिदुर 41 हजार 399 वोट पाकर बड़ी बढ़त बना ली है। दूसरे नंबर पर जेडीयू की शगुफ्ता अजीम है। जो अभी 1630 वोटों से पीछे चल रही हैं। तीसरे नंबर पर एमआईएम उम्मीदवार और शिवदीप लांडे चौथे नंबर पर हैं। उन्हें अररिया सीट पर अब तक केवल 1254 वोट मिले हैं।
उधर, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू ने बड़ा दांव खेला। एक पूर्व मंत्री का टिकट काटकर नचिकेता मंडल को उम्मीदवार बनाया गया। टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। 12 राउंड की मतगणना के बाद नचिकेता मंडल 45 हजार 27 हजार वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘मुझे गोद ले लो, मेरी शादी करवा दो’, अकोला के युवक ने शरद पवार और अमोल मिटकरी को लिखा पत्र
वहीं भारतीय समावेशी पार्टी के नरेंद्र कुमार 27 हजार 834 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। निर्दलीय शैलेश कुमार तीसरे स्थान पर हैं, जबकि शिवदीप लांडे 5019 वोट पाकर चौथे स्थान पर हैं।
49 वर्षीय शिवदीप वामनराव लांडे का जन्म महाराष्ट्र के अकोला में हुआ था। वह महाराष्ट्र के बेटे होने के साथ-साथ एक राजनीतिक परिवार के दामाद भी हैं। उनके ससुर शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री विजय शिवतारे हैं।
शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2024 में आईपीएस पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले, उन्होंने बिहार के पूर्णिया में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया था। इससे पहले, उन्होंने कोसी प्रमंडल, तिरहुत प्रमंडल के उप महानिरीक्षक और बिहार के अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया था।






