फिर चला नीतीश का कुमार का जादू, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Nitish Kumar Again: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों ने राज्य की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। मंगलवार सुबह से जारी ट्रेंड्स में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बड़ी बढ़त बना ली है और इस बढ़त ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल की वापसी के संकेत और मजबूत कर दिए हैं।
पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर माहौल बेहद उत्साहित दिखाई दे रहा है। कार्यालय की दीवारों और प्रवेश द्वार पर लगे बड़े-बड़े पोस्टरों पर बिहार का मतलब नीतीश कुमार”और फिर आ रही सुशासन सरकार जैसे नारे स्पष्ट तौर पर पार्टी के आत्मविश्वास को दर्शाते हैं। जेडीयू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जीत के संकेत देते हुए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि घंटों का इंतजार… फिर आ रही सुशासन सरकार।
रुझानों में बढ़त ने समर्थकों में इतनी उत्सुकता पैदा कर दी कि मतगणना पूरी होने से पहले ही जश्न का रंग दिखाई देने लगा है। जेडीयू दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटना शुरू कर दिया है, वहीं कई जगहों पर पटाखे फूटते भी दिखे। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि अंतिम नतीजों का इंतजार किया जाए और अनावश्यक भीड़ न जुटाई जाए।
इसी बीच केंद्र सरकार में मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी एनडीए की बढ़त पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार के रुझान स्पष्ट कर रहे हैं कि जनता ने विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर विश्वास जताया है। साथ ही, उन्होंने 2026 के पश्चिम बंगाल चुनावों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एनडीए अब अगले बड़े राज्यों में जीत का लक्ष्य तय करेगा।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा
साल 2020 की तुलना में जेडीयू का प्रदर्शन काफी मजबूत दिख रहा है। उस चुनाव में पार्टी को मुश्किल मुकाबला झेलना पड़ा था, लेकिन इस बार शुरुआती रुझानों में पार्टी ने निर्णायक बढ़त लेते हुए राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया है। जेडीयू नेताओं का कहना है कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था पर किए गए काम का जनता ने सकारात्मक जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें:- प्रशांत किशोर की बिहार में क्यों हुई दुर्गति? जन सुराज पार्टी का जादू ना चलने के 5 कारण
हालांकि, अंतिम परिणाम आने में अभी समय है, लेकिन शुरुआती रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सुशासन सरकार की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।