कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स-सोशल मीडिया)
Big Political Turmoil Over Lalu Family Fight: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में आंतरिक विवादों के कारण बिहार की राजनीति में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। यह विवाद तब और गहरा गया जब लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने कथित तौर पर राजनीति और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी। इस पारिवारिक झगड़े को लेकर अब बिहार के सियासी गलियारों में BJP और JDU दोनों ही विपक्षी दलों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इन प्रतिक्रियाओं में BJP ने लालू-राबड़ी को परिवार को टूटने से बचाने की सलाह दी है वहीं JDU ने रोहिणी के अपमान पर चुप्पी साधने के लिए RJD नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे अंदरूनी तनाव ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। खास तौर पर तब जब रोहिणी आचार्य जिन्होंने सारण से चुनाव लड़ा था ने राजनीति और अपने परिवार दोनों को छोड़ने की बात सार्वजनिक रूप से कही। इस घोषणा के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है और विरोधी दलों को RJD पर हमला करने का मौका मिल गया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी “बाहरी व्यक्ति” द्वारा पूरे परिवार में दरार डालना और उसे तोड़ने की कोशिश करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह टेलीविजन पर रोहिणी आचार्य की बात सुन रहे थे, जिन्होंने कथित तौर पर यह बताया कि उनके साथ मारपीट की गई। जायसवाल ने इस बात पर दुख जताया कि जिस बेटी ने अपने पिता, लालू प्रसाद को किडनी दान करके उनकी जान बचाई उसे ही अब परिवार से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन लालू जी और राबड़ी जी से इतना जरूर कहूंगा कि अपने परिवार को टूटने से बचाइए।” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक बाहरी व्यक्ति उनके परिवार को तोड़ रहा है जिसकी उन्हें रक्षा करनी चाहिए।
VIDEO | Patna: BJP Bihar president Dilip Jaiswal, reacting to Rohini Acharya’s statement, says, “I was watching the reports on TV – it is unfortunate. It is not right for one person to create rifts within an entire family. As Rohini Acharya has said, she was beaten… the daughter… pic.twitter.com/W15gBX5uvO — Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2025
इस मामले में जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी पीछे नहीं रहा। JDU नेता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी की चुप्पी पर तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने रोहिणी आचार्य को ‘लक्ष्मी’ बताते हुए कहा कि उनका अपमान करना हमारी भारतीय परंपरा में नहीं है। नीरज कुमार ने पूछा कि रोहिणी के अपमान पर लालू यादव और राबड़ी देवी चुप क्यों हैं?
#WATCH | Patna | On RJD leader Rohini Acharya’s decision to quit politics and disown her family, JDU leader Neeraj Kumar says, “Rohini Acharya is a daughter who saved her father’s life, a daughter is Lakshmi, insulting her has never been part of our tradition and why are Lalu… pic.twitter.com/BbDwjcNRi2 — ANI (@ANI) November 16, 2025
नीरज कुमार ने याद दिलाया कि यह दूसरी ऐसी घटना है, क्योंकि इससे पहले भी लालू परिवार में ऐश्वर्या राय के साथ दुर्व्यवहार की घटना हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि रोहिणी के ये ‘आंसू’ लालू यादव को राजनीति में “बहुत महंगे पड़ेंगे”। उन्होंने लालू यादव को “राजनीति का धृतराष्ट्र” न बनने की नसीहत देते हुए मांग की कि जो भी इस विवाद का दोषी है उसे बेनकाब किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पिताजी बस इशारा करिए जयचंदों को जमीन…बहन रोहिणी का हुआ अपमान, तो खौल उठा तेज प्रताप का खून
JDU के MLC खालिद अनवर ने रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर से बिहार में राजनीति करने क्यों आईं? उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राजनीति में किसने आमंत्रित किया? खालिद अनवर ने स्पष्ट किया कि यदि वह सिर्फ लालू यादव की बेटी होने के नाते राजनीति में आई हैं, तो अब “रोने-धोने” और पारिवारिक विवादों को सार्वजनिक करने से उन्हें किसी तरह की कोई सहानुभूति नहीं मिलने वाली है।