Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। झाझा-जसीडीह रेलखंड पर सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। सूत्रों के अनुसार, हादसे में लगभग 19 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिनमें से करीब 10 डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी की ओर जा गिरे। यह दुर्घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद संबंधित रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और मरम्मत व राहत कार्य शुरू कर दिए गए। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। झाझा-जसीडीह रेलखंड पर सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। सूत्रों के अनुसार, हादसे में लगभग 19 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिनमें से करीब 10 डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी की ओर जा गिरे। यह दुर्घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद संबंधित रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और मरम्मत व राहत कार्य शुरू कर दिए गए। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।