कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Bihar Assembly Elections: बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों के मुताबिक एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। इसमें एनडीए के सभी दलों के प्रदर्शन जबरदस्त देखने को मिला है। लेकिन चिराग पासवान की पार्टी ने अपने परफॉर्मेंस से सबकों चौंका दिया है।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 सीटें जीती थीं और 19.46 प्रतिशत वोट हासिल किए थे, जबकि उसकी सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू तीसरे स्थान पर रही थी। उसने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 15.39 प्रतिशत वोट हासिल करके 73 सीटें जीती थीं।
उस समय चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए से अलग हो गई थी और 135 सीटों पर चुनाव लड़कर केवल एक सीट जीत पाई थी। इस बार चिराग पासवान की पार्टी असाधारण प्रदर्शन कर रही है।
मौजूदा रुझानों के अनुसार लोजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए में 2025 के सीट बंटवारे के समझौते के तहत, भाजपा और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि जेडीयू ने 29, हम ने 6 और आरएलएम ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
अब तक के रुझानों के अनुसार, एनडीए दलों में भाजपा 85 सीटों पर, जेडीयू 75 सीटों पर, लोजपा (आर) 22 सीटों पर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 4 सीटों पर और आरएलएम 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, राजद सहित महागठबंधन के अन्य दल 36 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर, वीआईपी 1 सीटों पर और वामपंथी दल 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
इस चुनाव में महागठबंधन की तरफ से राजद ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस को 60, सीपीआई (एमएल) को 20, वीआईपी को 11, सीपीआई को 6 और सीपीएम को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं। जिससे साफ है कि इस बार जनता ने एक बार फिर विकास के वादे पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election Result LIVE: NDA की आंधी में बुझ गई महागठबंधन की लालटेन; 190+ सीटों पर बनाई लीड
बिहार में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए थे। पहले चरण में 6 नवंबर को तो दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों ही चरणों में बंपर वोटिंग देखने को मिली है। जिसमें कुल 66.91 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें 62.8 परसेंट पुरुषों तो 71.6 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला है।