तेजस्वी यादव, (फाइल फोटो)
Bihar Assembly Elections 2025: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम लोग का चुनाव प्रचार है और हमें बिहार के हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव की मूड में हैं। जो लोग बिहार से पलायन किए हुए जो रोजी-रोटी के बाहर गए हुए थे वो छठ में किस तरह से वापस आए वो आपने देखा होगा।
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि ये देखकर पीड़ा हुई, यही रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12000 स्पेशल ट्रेन चलाएंगे। लेकिन किस प्रकार से हमारे भाई-बहनें ट्रेनों में आए वो आपने देखा। लोग ठुस-ठुसकर ट्रेन में आए हैं। कहां गए इनके स्पेशल ट्रेन? इन लोगों ने केवल बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। ये अब चलने वाला नहीं है। वहीं, SIR के दूसरे चरण पर उन्होंने कहा कि ये तो करना ही था उन्होंने ये पहले से ही बोला था।
#WATCH पटना (बिहार): RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हम लोग का चुनाव प्रचार है और हमें बिहार के हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव की मूड में हैं…जो लोग बिहार से पलायन किए हुए जो रोजी-रोटी के बाहर गए हुए थे वो छठ में किस तरह से वापस आए वो आपने देखा होगा…ये देखकर… pic.twitter.com/7nIkh5nfk9 — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
राजद सूत्रों के अनुसार, घोषणा पत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अब तक किए गए सभी प्रमुख वादों को शामिल किया गया है। इसमें ‘हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी’ देने की घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यह वादा युवाओं को आकर्षित करने का एक प्रमुख प्रयास है।
घोषणा पत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। माई-बहिन मान योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने दो हज़ार रुपये और जीविका दीदियों को भी दो हज़ार रुपये मासिक भत्ता देने का वादा शामिल है। इसके अलावा, आरक्षण की सीमा बढ़ाने की घोषणा को भी प्रमुखता से जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: RJD में महाभूचाल! रितु जायसवाल, छोटे लाल राय समेत 27 बागी नेता 6 साल के लिए बाहर
स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को भी साधने का प्रयास किया गया है। घोषणा पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते को दोगुना करने और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देने के वादे को भी शामिल किया गया है। महागठबंधन के नेता इस बात का संकेत दे रहे हैं कि घोषणा पत्र में इन प्रमुख वादों के अलावा कुछ नए और अप्रत्याशित वायदे भी हो सकते हैं, जो चुनाव के माहौल को और गर्मा सकते हैं। कल के ऐलान पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी रहेंगी।