मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Election 2025: इस बार राज्य में कुल 90,712 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 1,044 बूथों की जिम्मेदारी पूरी तरह महिलाओं को सौंपी जाएगी। बिहार में 7.43 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 6 और 11 के बाद 14 मतगणना की जाएगी।
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार राज्य में 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है। आयोग का लक्ष्य इस बार के चुनाव को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में इस बार कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता भी सूची में दर्ज हैं। इसके अलावा 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता, 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 14 हजार 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार 14 लाख नए वोटर पहली बार मतदान करेंगे।
इस बार बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 76,801 ग्रामीण और 13,911 शहरी क्षेत्रों में होंगे। खास बात यह है कि 1,044 बूथों की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी जाएगी, ताकि चुनावी प्रक्रिया में महिला भागीदारी को बढ़ावा मिल सके। आयोग ने बताया कि हर बूथ पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, व्हीलचेयर और शेड उपलब्ध रहेंगे ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में इस बार के चुनाव “सुगम, शांतिपूर्ण और पारदर्शी” होंगे। आयोग ने साफ किया कि कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और हर जिले में पर्याप्त पुलिस बल व केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर मतदाता बिना किसी डर या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।”
🗓️#SCHEDULE for the GENERAL ELECTION TO THE LEGISLATIVE ASSEMBLY OF BIHAR 2025 – Two Phases Details 👇#Bihar #BiharElections2025 pic.twitter.com/ZeTBbpX32O — Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2020 में तीन चरणों में संपन्न हुआ था।
पहला चरण: 28 अक्टूबर (71 सीटें)
दूसरा चरण: 3 नवंबर (94 सीटें)
तीसरा चरण: 7 नवंबर (78 सीटें)
मतगणना 10 नवंबर 2020 को हुई थी। इस बार आयोग उम्मीद कर रहा है कि नए प्रावधानों और बेहतर व्यवस्थाओं से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और प्रक्रिया अधिक सुचारू होगी।