नतीजों के बीच बिहार में जश्न की तैयारी...BJP ने मंगवाए मुगलिया लड्डू तो अनंत सिंह के घर 1 लाख का भोज
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब बस कुछ ही देर में सामने आने वाले हैं। थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है और सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि कौन बनेगा सरताज और किसे मिलेगी हार। बीच में, चूल्हों में आग धधक रही है, दूध उबालने के साथ-साथ चाशनी लगातार पलटने का काम भी चल रहा है। अगर किसी की हार होगी तो किसी की जीत भी तो तय है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, “हार से पहले हार क्यों मानी जाए?” तो भईया, धड़ाधड़ बेली जा रही हैं पूड़ियां और खटाखट कट रही हैं सब्जियां, महाभोज की तैयारी जोरों पर है!
वहीं, अपनी जीत के प्रति आश्वस्त बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयों की भरमार है। बीजेपी खेमे में लड्डू बांटने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जीत का जश्न मनाने और मुंह मीठा कराने के लिए 500 किलो मनेर के लड्डू का ऑर्डर भी दिया गया है। बिहार में मनेर के लड्डू सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि एक तरह की परंपरा भी हैं। काजू, किशमिश, खरबूजे के बीज और चने के बेसन से बनी बूंदी को चाशनी में डुबोकर इन लड्डुओं को तैयार किया जाता है, जो मुंह में घुल जाने वाले होते हैं।
इन लड्डुओं का इतिहास 350 साल पुराना बताया जाता है। यह तब की बात है जब मुगल बादशाह आलम मनेर शरीफ की यात्रा पर आए थे और उनके खानसामों ने वहां लड्डू बनाए। आलम तो अपना सफर करके वापस लौट गए, लेकिन यह लड्डू यहीं रह गए। अब इन लड्डुओं के दीवाने देश-विदेश में हैं और इनकी ब्रांड वैल्यू अब चार चांद लग चुकी है, क्योंकि इन लड्डुओं को मिट्टी की हांडी में तरेट कर दूर-दूर तक सप्लाई किया जाता है।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा
सरकारी आवास परिसर में बांस और बल्लियों से विशाल टेंट लगाया गया है। बताया जा रहा है कि करीब एक लाख लोगों के लिए खाने-पीने का इंतज़ाम किया गया है। रिजल्ट से एक दिन पहले से ही अनंत सिंह के समर्थकों की भीड़ पटना स्थित आवास पर जुट गई है और रिजल्ट वाले दिन सुबह से ही भोज शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें- Bihar Election Result: मतगणना की तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर नजर, जानें कहां मिलेंगे सबसे तेज नतीजे?
चुनावी नतीजों के बीच अनंत सिंह के समर्थक दावा कर रहे हैं कि “200 प्रतिशत दादा (अनंत सिंह) की जीत तय है।” उनका कहना है कि अनंत सिंह को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि, अब सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हैं।