भोजपुरी स्टार पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और विनोद तावड़े, ( सोर्स-सोशल मीडिया)
Bhojpuri Star Pawan Singh Will Work For BJP: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी दांव-पेच शुरू हो चुका है। इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एक तस्वीर ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, पवन सिंह राज्यसभा सांसद और अपने प्रतिद्वंधी उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात की है और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया है, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है।
गौरलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट सीट से उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में पवन सिंह खुद तो नहीं जीत सके, लेकिन कुशवाहा का भी गेम खराब कर दिया है और इस सीट से महागंठबंधन समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई।
अब हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का घोषणा होना है। इससे पहले पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात से विरोधियों के बीच खलबली मच गई है। सियासी सरगर्मी के बीच भाजपा ने पवन सिंह का ‘घर वापसी’ कराने का प्लान बनाया, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा उपेंद्र कुशवाहा को लेकर थी। भाजपा कुशवाहा को नाराज़ नहीं करना चाहती थी, जिसके लिए पार्टी चाहती थी कि पहले पवन सिंह अपने सारे गिले-शिकवे उपेंद्र कुशवाहा से दूर कर लें ताकि उनकी एंट्री का विरोध न कर सके।
पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से पांव छूकर लिया आशीर्वाद मीटिंग के बाद बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े बोले- बीजेपी के लिए काम करेंगे पवन सिंह@UpendraKushRLM @PawanSingh909 @TawdeVinod @RLMofIndia#BiharElections2025 #UpendraKushwaha #PawanSingh pic.twitter.com/lCqxGuYu0r — Dhiraj Singh (@dhirajvoice) September 30, 2025
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी ने उन्हें बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन बाद में पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। पवन सिंह काराकाट सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट शेयरिंग में यह सीट कुशवाहा के खाते में चली गई थी। इसके बाद पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उतर गए थे, जिसके चलते बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। अब दोबारा से पवन सिंह की घर वापसी का प्लान बनाया है।
ये भी पढ़ें:‘मैं-मेरा परिवार 22 लोग जेल में था’, सम्राट चौधरी ने मुंगेर मर्डर केस में लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
ऐसा माना जा रहा है कि 2025 में बिहार की आरा विधानसभा सीट से पवन सिंह चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, आरा विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्ज़ा है। बीजेपी की यह सीट सबसे सेफ़ सीट मानी जाती है। 2000 से लेकर 2020 तक बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह पांच चुनाव जीत चुके हैं। अब एनडीए के टिकट पर पवन सिंह आरा सीट से किस्मत आज़माने की फ़िराक में हैं।