पीड़िता का बयान दर्ज करती पुलिस और पीड़ित परिवार वाले।
Patna Girl Burnt Alive With Petrol : पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। इस घटना ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। एकतरफा प्यार में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई 16 साल की छात्रा जिंदगी की जंग हार गई। छह दिनों तक अस्पताल में मौत से जूझने के बाद 22 जनवरी की रात उसने दम तोड़ दिया। यह वारदात गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरिया गांव की है।
छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ती थी। वह अपनी नानी के घर रहकर अपना भविष्य संवारने का सपना देख रही थी। 17 जनवरी को जब वह नानी के घर से अपने किराए के कमरे की ओर लौट रही थी, तभी रास्ते में वार्ड पार्षद शंभू पासवान के 22 वर्षीय बेटे आदित्य ने उसे रोक लिया।
बताया जा रहा कि आदित्य काफी समय से लड़की पर बात करने का दबाव बना रहा था और उसे परेशान करता था। उस दिन भी उसने पीपल के पेड़ के पास लड़की को घेरा और जिद करने लगा। जब छात्रा ने मना किया तो आरोपी ने पहले उसे एक फोटो दिखाकर बदनाम करने की धमकी दी और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की बात कही।
छात्रा ने अपनी मौत से पहले पुलिस को दिए बयान में उस खौफनाक मंजर की एक-एक बात बताई। उसने बताया कि बहस के दौरान आदित्य ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया। उसने पहले डराने के लिए एक माचिस की तीली जलाई, लेकिन जब छात्रा नहीं झुकी तो उसने दूसरी जलती हुई तीली सीधे उसके ऊपर फेंक दी।
आग की लपटों में घिरी मासूम चीखती-चिल्लाती हुई 150 फीट तक सड़क पर मदद के लिए दौड़ती रही। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक उसका शरीर पूरी तरह झुलस चुका था।
बेटी को खोने के बाद पिता दिलीप कुमार टूट चुके हैं। उन्होंने नम आंखों से बताया कि उनकी बेटी बहुत सीधी थी और सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी। आरोपी आदित्य अक्सर उसका पीछा करता था, लेकिन बेटी ने शायद डर या सादगी की वजह से ज्यादा कुछ नहीं कहा। पिता ने कहा कि आरोपी की इसी सनक ने उनकी हंसती-खेलती दुनिया उजाड़ दी।
यह भी पढ़ें: Nagpur Crime: पहले गला घोंटा, फिर फंदे पर लटकाया, एकतरफा प्यार में युवती की हत्या
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आदित्य फरार हो गया था। पटना पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। कानूनी शिकंजा कसता देखकर आरोपी ने पटना सिटी कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।