Mahindra Thar SUV की वीडियों वायरल। (सौ. X)
Mahindra Thar Pradeep Dhaka Viral Video: Reels बनाना आजकल युवाओं के बीच एक आम ट्रेंड बन गया है, लेकिन इस शौक में अगर जान जोखिम में डाल दी जाए तो यह मनोरंजन नहीं, लापरवाही कहलाती है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी Mahindra Thar SUV पर ऐसा खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है, जिससे पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो सकता था।
X पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक पेट्रोल पंप पर फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल का नोजल अपने हाथ में लेकर गाड़ी में पेट्रोल भर रहा है, फिर नोजल को थार की बॉडी पर रख देता है। नतीजतन, पेट्रोल गाड़ी की बॉडी और ज़मीन पर गिरने लगता है। वीडियो देखकर साफ समझा जा सकता है कि यह कोई गलती नहीं बल्कि रील बनाने के इरादे से किया गया स्टंट है।
पोस्ट में लिखा गया है, “ये है यूट्यूबर प्रदीप ढाका, जो व्यू बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप पर खुद अपनी गाड़ी में तेल कम डाल रहे हैं और बाहर ज्यादा गिरा रहे हैं, अगर कोई जनहानि हो जाए तो?” यह वीडियो 11 नवंबर 2025 को X पर साझा किया गया था और कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
पेट्रोल जानबूझकर टैंक से बाहर फैलाया जा रहा है, इतना बड़ा Risk लेकर Reel बनाई जा रही है। इन लोगों के ऊपर बहुत तगड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। pic.twitter.com/uwckj5zgPP — Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 11, 2025
नियमों के मुताबिक पेट्रोल पंप पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल सख्त मना है, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा होता है। इसके बावजूद न केवल वीडियो शूट किया गया, बल्कि पेट्रोल को खुलेआम गिराया गया। इस हरकत से आग लगने का खतरा कई गुना बढ़ गया, जिससे पूरे पेट्रोल पंप पर भीषण विस्फोट हो सकता था। कथित तौर पर वीडियो में नजर आ रहा युवक यूट्यूबर प्रदीप ढाका बताया जा रहा है। X पर पोस्ट किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी इस व्यक्ति की पहचान से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि जब यह वीडियो शूट किया जा रहा था, तब पेट्रोल पंप के कर्मचारी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। उनकी यह चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने पेट्रोल पंप प्रशासन और यूट्यूबर दोनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों ने लिखा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानूनन अपराध हैं, बल्कि किसी की जान लेने का कारण भी बन सकती हैं।