इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, Matter Aera
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क : बेंगलुरु की सड़कों पर जल्द ही एक नई क्रांति दौड़ने वाली है। अहमदाबाद बेस्ड मैटर मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘Matter Aera’ को आखिरकार आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन ये सिर्फ एक और EV नहीं, ये है दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, यानी अब EV राइडर्स को भी मिलेगा गियर बदलने का रोमांच।
अब तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बिना गियर के ही आते थे, लेकिन Matter Aera इस परंपरा को तोड़ते हुए 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स वाला इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्क कर दी है, जो पेट्रोल इंजन मोटरसाइकल की तरह चलाने का एक्सपीरियंस देता है।
इस हाईटेक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत है 1.88 लाख रुपये। लेकिन यदि आप शुरुआती 500 ग्राहकों में शामिल होते हैं, तो ये बाइक आपको सिर्फ 1.74 लाख रुपये में मिल सकती है। और यही नहीं, कंपनी इन ग्राहकों को बैटरी पर लाइफटाइम फ्री वारंटी भी दे रही है, जिसकी वैल्यू 15,000 रुपये तक है।
Matter Aera में 10 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 2.8 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड जैसे फीचर शामिल हैं। इसके साथ ही इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम है जिससे पावरट्रेन हमेशा ठंडा और परफॉर्मेंस रेडी रहता है।
इसमें है 5kWh की हाई एनर्जी IP67 सर्टिफाइड बैटरी दी गई है, जो धूल, पानी और गर्मी से पूरी तरह सुरक्षित है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 172 किमी की रेंज देती है। फास्ट चार्जर से इसे मात्र आप 1.5 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि 3 साल में पेट्रोल बाइक की तुलना में ये बाइक 1 लाख रुपये तक की बचत करवा सकती है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में है 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है, जो कॉल, एसएमएस, नेविगेशन और बैटरी जैसे सभी जरूरी अलर्ट दिखाता है। इसमें OTA अपडेट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और रिमोट लॉक, जियोफेंसिंग और सर्विस अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बाइक में है डुअल डिस्क ब्रेक, ABS, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर, जो किसी भी तरह की रोड कंडीशन में बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं। आपको बता दें कि मैटर मोटर्स ने हाल ही में अहमदाबाद में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की है, और अब तक कंपनी को 40,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग रिक्वेस्ट मिल चुके हैं। जल्द ही डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।