इस कारण से लड़की ने 180 मीटर के लिए ओला बुक की। (सौ. Instagram)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ सोचने पर भी मजबूर कर रहा है। वीडियो में एक महिला ने केवल 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक की और इसके पीछे की वजह ने इंटरनेट यूज़र्स को भावुक और गुदगुदा दोनों कर दिया।
यह वीडियो @rohitvlogster नामक इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि ओला बाइक राइडर महिला से OTP मांगता है और फिर चौंकते हुए पूछता है, “इतनी छोटी दूरी के लिए राइड क्यों?” इस पर महिला मुस्कुराते हुए जवाब देती है कि वह आवारा कुत्तों से डरती हैं, इसलिए पैदल चलने की बजाय बाइक बुक करना उन्हें ज़्यादा सुरक्षित लगा। राइडर बिना किसी झिझक के महिला को गंतव्य तक छोड़ता है।
राइड पूरी होते ही ऐप पर ₹19 का बिल दिखता है। अब तक इस वीडियो को 28 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 72 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है क्योंकि लोग इस वीडियो को अपने सर्कल में तेजी से शेयर कर रहे हैं।
अब नमक से चलेंगे स्कूटर! चीन में शुरू हुई Sea Salt बैटरी से चलने वाली ई-स्कूटर की क्रांति
लोगों ने कमेंट सेक्शन में ढेरों दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, “भाई ने लड़की को सेफ फील कराया, दिल जीत लिया।” वहीं, एक और यूज़र ने मजाक में कहा, “इंजेक्शन लगवाने से अच्छा 19 रुपये दे दो!” किसी ने तो ये तक लिख दिया, “अगर डेस्टिनेशन पर ही कुत्ता मिल जाता तो?”
यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि आज टेक्नोलॉजी किस तरह आम लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान बन रही है। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह एक उदाहरण है कि कैसे डिजिटल सेवाएं सुरक्षा और सुविधा का नया आयाम बन रही हैं।