Maruti Celerio में क्या है खास। (सौ. Maruti)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के पास बजट सेगमेंट में कई सफल कारें मौजूद हैं। लंबे समय तक टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल रहने वाली मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) को जब लॉन्च किया गया था, तब इसे डिजाइन, फीचर्स, स्पेस और माइलेज के मामले में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन बीते कुछ महीनों में इसकी बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है।
मार्च महीने में सलेरियो की सिर्फ 1,954 यूनिट्स ही बिक पाईं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,406 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। यानी कि 56 प्रतिशत की भारी गिरावट। यह गिरावट कंपनी के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।
सलेरियो में 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 65hp की पावर और 89Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT विकल्पों के साथ आता है। 26 kmpl का पेट्रोल माइलेज और 33.85 km/kg का CNG माइलेज इसे अपने सेगमेंट में टॉप पर रखता है। इसके बावजूद बिक्री का न गिरना कई सवाल खड़े करता है।
कार में ABS, EBD और ड्यूल एयरबैग्स जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। छोटी फैमिली के लिए यह कार स्पेस के मामले में ठीक-ठाक है। हालांकि, सीट्स की कम आरामदायक बनावट लंबी यात्रा के दौरान थकान देती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें