Car जिसने 2025 में मारी बाजी। (सौ. Pixabay)
Top Selling Cars India: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में साल 2025 बेहद खास साबित हो रहा है। इस साल कार खरीदारों की पसंद में खास बदलाव देखने को मिले हैं। जहां टाटा नेक्सन ने लगातार दो महीनों में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, वहीं कुल बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी ने पूरे वर्ष अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। इसके साथ ही टोयोटा और महिंद्रा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जिसने ऑटो सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर दिया है।
इस साल टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन ने बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
कंपनी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि नेक्सन लगातार अपनी सेफ्टी और परफॉर्मेंस के दम पर ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
भारत में कार बिक्री की लिस्ट पर लंबे समय से राज कर रही मारुति सुजुकी ने 2025 में भी अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की। दिसंबर 2024 में कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री की थी और जुलाई 2025 में भी मारुति सुजुकी शीर्ष पर रही। इसके अलावा कंपनी की लोकप्रिय सेडान मारुति डिज़ायर ने जुलाई 2025 में 20,895 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।
ये भी पढ़े: 10 लाख से ज्यादा की कार खरीदने पर मिल सकता है रिफंड! जानें कैसे क्लेम करें TCS Refund
वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दो प्रमुख दिग्गज टोयोटा और महिंद्रा ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। टोयोटा ने इस वर्ष 25.8% ग्रोथ हासिल की। वहीं महिंद्रा ने 19.9% ग्रोथ के साथ अपनी मजबूत बाजार पकड़ का नया संकेत दिया। इन दोनों कंपनियों की ग्रोथ बताती है कि एसयूवी सेगमेंट और प्रीमियम कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेजी आएगी।
साल 2025 में ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री पर GST संरचना का भी बड़ा प्रभाव देखा गया। वर्तमान में कारों पर 28% GST के साथ अलग-अलग सेगमेंट के अनुसार सेस लगाया जाता है, जिससे एसयूवी और प्रीमियम कारें अधिक महंगी हो जाती हैं। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी डिज़ायर और अन्य बेस्ट-सेलिंग कारों की मांग बढ़ने की एक वजह यह भी रही कि सरकार ने साल की शुरुआत में ऑटो सेक्टर को स्थिरता देने के लिए GST रेट में किसी बड़े बदलाव की घोषणा नहीं की, जिससे ग्राहकों को प्राइस स्थिरता मिली और कंपनियों को उत्पादन व बिक्री की बेहतर योजना बनाने में मदद मिली।