कार जो आने वाले समय में आपकी हो सकती है। (सौ. Freepik)
भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से नए इनोवेशन और मॉडलों से समृद्ध हो रहा है। मई 2025 में Volkswagen Golf GTI और Tata Altroz जैसी पॉपुलर कारों की लॉन्चिंग के बाद जून का महीना और भी धमाकेदार साबित होने वाला है। इस महीने देश में कई दमदार इलेक्ट्रिक और लग्जरी कारें दस्तक देने जा रही हैं, जो ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी और प्रीमियम अनुभव का कॉम्बिनेशन देंगी।
Tata Harrier EV को पहली बार 2025 इंडिया मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया गया था। अब यह जून में लॉन्च के लिए तैयार है। इसका डिजाइन मौजूदा ICE वर्जन जैसा ही रहेगा, लेकिन यह एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें डुअल मोटर सेटअप और करीब 500 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज दी जा सकती है। मिड-रेंज EV SUV सेगमेंट में यह गाड़ी गेमचेंजर बन सकती है।
Mercedes-Benz India 12 जून 2025 को G 63 का लिमिटेड कलेक्टर एडिशन लॉन्च करने जा रही है। इसमें एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग एलिमेंट्स और खास फीचर्स होंगे, जो इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बनाते हैं। यह एक प्रीमियम SUV होगी जो लक्जरी और परफॉर्मेंस दोनों चाहने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
MG Cyberster एक दो-दरवाजों वाली ओपन-टॉप इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जो खासकर युवा ग्राहकों को टारगेट करती है। इसमें दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे और इसका डिजाइन इसे बाजार में पूरी तरह से यूनिक बनाता है।
Audi Q5 को जून में फेसलिफ्ट मिलने जा रही है, जिसमें नया फ्रंट ग्रिल, स्लीकर LED हेडलैम्प्स और अपडेटेड इंटीरियर मिल सकता है। नए टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ यह SUV पहले से अधिक आकर्षक और स्मार्ट बनेगी।
BMW 2 Series को भी इस महीने मिड-साइकिल अपडेट मिलेगा। इसमें नया एक्सटीरियर डिज़ाइन, अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, और हल्के पावरट्रेन बदलाव शामिल होंगे, जिससे यह पहले से ज्यादा मॉडर्न नजर आएगी।