Triumph Speed Triple 1200 RX में क्या कुछ है खास। (सौ. Triumph)
अगर आप सोचते हैं कि महंगी बाइक्स सिर्फ रॉयल एनफील्ड या होंडा हाइनेस तक ही सीमित हैं, तो ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की Speed Triple 1200 RRX आपका नजरिया बदल सकती है। यह बाइक न केवल हाई-परफॉर्मेंस का प्रतीक है, बल्कि कीमत के मामले में भी Mahindra Thar जैसी दमदार SUV को पीछे छोड़ देती है।
हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में पेश की गई Speed Triple 1200 RRX की कीमत करीब 19,000 पाउंड (लगभग ₹21.62 लाख) बताई जा रही है। जबकि Mahindra Thar का टॉप मॉडल एक्स-शोरूम ₹17.60 लाख में उपलब्ध है। यानी, यह बाइक देश की सबसे लोकप्रिय SUV से भी ज्यादा कीमत पर आती है।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स की यह स्पेशल एडिशन बाइक ग्लोबली सिर्फ 1200 यूनिट्स में ही बनाई जाएगी। भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। भारत में ट्रायम्फ की बाइक्स बजाज ऑटो के जरिए बेची जाती हैं, जिससे इस बाइक के भारत में आने की संभावनाएं बनी हुई हैं।
इस सुपरबाइक में 1,163cc का पावरफुल इंजन मिलता है, जो 183 बीएचपी की पावर और 128Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, 17 इंच के स्पोर्टी व्हील्स और मात्र 199 किलोग्राम का वजन है, जो इसे और भी फुर्तीला बनाता है।
और इमरजेंसी वार्निंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स इसे बेहद खास बनाते हैं।
Speed Triple 1200 RRX एक ऐसी सुपरबाइक है जो सिर्फ स्पीड और स्टाइल ही नहीं, बल्कि एक्सक्लूसिविटी का भी प्रतीक बन चुकी है। अगर ये भारत आती है, तो यह हाई-एंड बाइक्स की दुनिया में क्रांति ला सकती है।