Traffic को लेकर आपके क्या है अधिकार। (सौ. Design)
अगर आपकी बाइक की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस अचानक उसकी चाबी निकाल ले, तो यह स्थिति किसी के लिए भी चौंकाने वाली हो सकती है। आपने अक्सर ऐसे मामले देखे या सुने होंगे जहां ट्रैफिक पुलिस चालान के नाम पर वाहन की चाबी निकाल लेती है। लेकिन क्या वाकई उन्हें ऐसा करने का अधिकार है? चलिए आपको बताते हैं इस स्थिति में क्या है आपका हक और क्या करना चाहिए।
मौजूदा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस को आम परिस्थितियों में बाइक या किसी अन्य वाहन की चाबी निकालने का अधिकार नहीं होता। यह एक गैरकानूनी कार्रवाई मानी जाती है। केवल विशेष हालातों में — जैसे अगर वाहन से किसी की जान को खतरा हो सकता है या कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो — तो ही पुलिस ऐसा कर सकती है।
Toyota Fortuner और Legender ने भारत में पार किया 3 लाख यूनिट्स का आंकड़ा, बनी SUV सेगमेंट की शान
अगर आपको लगता है कि चाबी निकालना गलत या अधिकार से बाहर की कार्रवाई थी, तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा सकते हैं या उच्च अधिकारी जैसे ट्रैफिक डीएसपी से संपर्क कर सकते हैं। “मोटर व्हीकल एक्ट में ट्रैफिक पुलिस को सामान्य स्थिति में चाबी निकालने की अनुमति नहीं है।”
अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहना जरूरी है। ट्रैफिक नियमों का पालन करें, लेकिन साथ ही अगर कोई अधिकारी अपनी सीमाएं लांघे, तो कानूनी रास्ता अपनाएं।