Google Maps आपको चालान से भी बचा सकता है। (सौ. Freepik)
गूगल मैप्स अब केवल रास्ता दिखाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आपकी जेब पर पड़ने वाले भारी-भरकम ट्रैफिक चालानों से भी आपको बचा सकता है। अगर आप रोज़ाना गाड़ी चलाते हैं और चालान कटने का डर बना रहता है, तो Google Maps के कुछ स्मार्ट फीचर्स आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।
गूगल मैप्स में मौजूद स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर आपकी गाड़ी की स्पीड को ट्रैक करता है। यदि आप निर्धारित स्पीड से तेज चल रहे होते हैं, तो यह आपको तुरंत चेतावनी देता है। यह सुविधा खास तौर पर उन शहरों में फायदेमंद है जहां स्पीड लिमिट बहुत सख्त होती है और चालान कटने की संभावना ज्यादा होती है।
गूगल मैप्स उन लोकेशन्स की जानकारी देता है जहां स्पीड कैमरे लगे हुए हैं। जैसे ही आप ऐसे किसी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, ऐप आपको पहले ही अलर्ट कर देता है ताकि आप स्पीड नियंत्रित कर सकें और फाइन से बच सकें।
गूगल मैप्स का ट्रैफिक अलर्ट फीचर आपको उस रास्ते की रियल-टाइम जानकारी देता है, जिसमें जाम, एक्सीडेंट या किसी प्रकार की रुकावट हो। इससे आप वैकल्पिक मार्ग चुनकर ट्रैफिक से बच सकते हैं और लेट फाइन या ड्राइविंग स्ट्रेस से दूर रह सकते हैं।
Triumph Scrambler 1200 X का 2026 वर्जन हुआ पेश, नई डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस
Google Maps के ये स्मार्ट फीचर्स न केवल आपको सही दिशा में ले जाते हैं, बल्कि चालान, फाइन और ट्रैफिक से भी बचाते हैं। तो अगली बार गाड़ी स्टार्ट करने से पहले गूगल मैप्स को जरूर ऑन करें – यह आपका डिजिटल ड्राइविंग गार्ड बन सकता है।