Rescuing yourself from a sinking car (Source. Freepik)
Rescuing Yourself From a Sinking Car: ग्रेटर नोएडा में युवा इंजीनियर युवराज मेहता के साथ हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। एक अंडर कंस्ट्रक्शन इलाके में उनकी एसयूवी गहरे, पानी से भरे गड्ढे में गिर गई और तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। यह हादसा सिर्फ व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाता, बल्कि ऐसी जानलेवा स्थिति में खुद को कैसे बचाएं, इस पर गंभीर सोच की जरूरत भी बताता है।
17 जनवरी की सुबह करीब 2:30 बजे, घने कोहरे के बीच युवराज मेहता की मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा नियंत्रण खो बैठी। टूटी हुई बाउंड्री वॉल पार करते हुए कार 30–70 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। युवराज ने बचने की हर मुमकिन कोशिश की कार की छत पर चढ़े, फोन की टॉर्च से संकेत दिए और अपने पिता को कॉल भी किया। लेकिन कोहरा, अंधेरा और पानी की गहराई के कारण मदद समय पर नहीं पहुंच सकी। दम घुटने और हार्ट फेलियर से उनकी मृत्यु हो गई।
विशेषज्ञों के मुताबिक, कार के पानी में गिरते ही आपके पास सिर्फ 1–2 मिनट होते हैं। ऐसे में ये कदम तुरंत उठाएं:
ये भी पढ़े: हर 5 में से 2 इलेक्ट्रिक कारें इन्हीं राज्यों से, EV की दौड़ में साउथ इंडिया क्यों सबसे आगे?
एक छोटी सी तैयारी और सही जानकारी आपकी जान बचा सकती है।