
Upcoming MPV in India (सौ. Freepik)
Upcoming MPV in India. एमपीवी सेगमेंट की डिमांड पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी भविष्य में नई एमपीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। किआ इंडिया से लेकर मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां नई एमपीवी भारत में लॉन्च करने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
Kia इंडिया अपनी एमपीवी कार्निवल के अपडेटेड वर्जन को 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने वाला है। इसका लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएगा, जिसके अंदर नई MPV की सेकंड-रो लग्जरी और पावर्ड सीट्स के साथ वेंटिलेशन के फीचर का सपोर्ट देखने को मिलेगा। गाड़ी को एक टच के स्लाइड फीचर के साथ रखा गया है और डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ को भी देखा जाएगा।
साल 2020 में लॉन्च हुई कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस को देखा जाए, तो ये 24.95 लाख रुपए थी। लेकिन नए मॉडल को करीब 50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़े: ये 5 गलती फोन की बैटरी लाइफ कर सकती है खराब, चार्जिंग के समय रखें ध्यान
Maruti Suzuki की कंपनी देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही बता दें कि मारुति की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एमपीवी का मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर से है, जिसमें मारुति सुजुकी की कार में 1.2 लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है।
Kia इंडिया का अपडेटेड वर्जन जल्द लॉन्च होने वाला है। इस अपडेटेड कैरेंस में नए LED हैंडलैंप, री-डिजाइन ग्रिल, अलॉय व्हील्स भी मिलने वाले हैं। इसके साथ ही कार में पावरट्रेन में बदलाव देखा जा सकता है।






