Tata Punch की क्या होगी नई कीमत। (सौ. Tata)
Tata Punch price: भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धूम मचाने वाली Tata Punch को अक्सर “पॉकेट SUV” कहा जाता है। दमदार लुक, प्रीमियम फीचर्स और बजट-फ्रेंडली कीमत के चलते यह ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। मौजूदा समय में इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन हाल ही में लागू हुई GST कटौती ने इसे और भी किफायती बना दिया है।
पहले Tata Punch पर 28% GST लगता था। टैक्स जोड़ने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये तक पहुंच जाती थी। लेकिन अगर टैक्स को हटाकर देखा जाए तो इसकी असल कीमत 4,68,750 रुपये बैठती है।
अब नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इसमें GST घटाकर 18% कर दिया गया है। यानी शुरुआती मॉडल की कीमत घटकर लगभग 5,53,125 रुपये हो जाएगी। इस तरह नवरात्रि और त्योहारी सीजन में ग्राहक Tata Punch को पहले से हजारों रुपये सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे।
Tata Punch ने ग्लोबल NCAP टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है।
सुरक्षा फीचर्स में शामिल हैं:
ये भी पढ़े: भारत में लॉन्च हुआ TVS NTORQ 150: सबसे तेज हाइपर स्पोर्ट स्कूटर
GST कटौती के बाद Tata Punch अब और भी किफायती SUV बन गई है। दमदार डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स, शानदार माइलेज और मजबूत सुरक्षा रेटिंग के साथ यह कार फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।