Tata Punch में क्या है खास। (सौ. Tata)
Tata Motors की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘पंच‘ ने मात्र चार साल से भी कम समय में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी ने घोषणा की है कि 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा हो चुका है, जिससे पंच को भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी बनने का गौरव मिला है। खास बात यह है कि देशभर में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है और एनसीआर क्षेत्र अकेले इस कुल उत्पादन में 13% का योगदान दे रहा है।
टाटा पंच को अक्टूबर 2021 में बाजार में उतारा गया था, जिसका उद्देश्य था – ग्राहकों को कम कीमत में एसयूवी जैसा अनुभव देना। इस कार ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत की, और देखते ही देखते महानगरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में अपनी मजबूत पहचान बना ली।
टाटा पंच ने 2024 में बिक्री के आंकड़ों में रिकॉर्ड बनाते हुए भारत की टॉप सेलिंग कार का खिताब हासिल कर लिया। यह कार हर वर्ग के ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है – पहली बार कार खरीदने वाले हों, युवा पेशेवर हों या बढ़ता हुआ परिवार, पंच ने सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए खुद को एक स्मार्ट और भरोसेमंद साथी के रूप में स्थापित किया है।
टाटा पंच को पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है। ICE और EV दोनों वर्जन को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हो चुकी है।
ये भी पढ़े: भारत में EV की बढ़ती मांग: 2025 की टॉप 5 सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारें
“टाटा पंच सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि नए भारत की सोच और ज़रूरतों का जवाब है।”