Tata Harrier EV Launch से पहले ही लोगों के बीच इसको लेकर बात हो रही है। (सौ. Tata)
कभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में टाटा मोटर्स का एकछत्र राज था। लेकिन MG Motors, Mahindra और BYD जैसी कंपनियों की एंट्री ने इस दबदबे को चुनौती दी। अब टाटा मोटर्स एक बार फिर से अपने साम्राज्य को मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी 3 जून को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV को लॉन्च करने जा रही है, जो सीधे तौर पर Mahindra XUV 9e और BYD Atto 3 जैसी कारों को टक्कर देगी।
Tata Harrier EV को इसी साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसके डिजाइन की बात करें तो यह हाल ही में लॉन्च किए गए Harrier के डीजल फेसलिफ्ट मॉडल से मिलता-जुलता होगा। इसमें ब्लेड शेप DRL के नीचे वर्टिकल LED हेडलाइट, फ्लोटिंग रूफ के लिए D-पिलर और शानदार एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
इसके फ्रंट में CURVV EV जैसी स्टाइलिश बंपर डिज़ाइन है, साथ ही ‘.EV’ बैज इसे टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पहचान देता है। केबिन में फ्लोटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ कई कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे।
Harrier EV को कंपनी ने Harrier के ही ICE प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें डुअल मोटर सेटअप दिया जाएगा, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव SUV बना देगा। कंपनी का दावा है कि इसमें रियर एक्सेल पर ज्यादा पावरफुल मोटर होगी, जिससे परफॉर्मेंस और भी दमदार हो जाएगी। इस SUV की बैटरी कैपेसिटी 55kWh से अधिक हो सकती है और इसकी रेंज 500 किमी से ज्यादा होने की उम्मीद है।
भारत में जल्द दस्तक दे सकती है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत सिर्फ ₹4.5 लाख से भी कम!
रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Harrier EV की एक्स-शोरूम कीमत करीब 30 लाख रुपये हो सकती है। इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसे बाय-डायरेक्शनल चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, यानी यह दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कारों को भी चार्ज कर सकेगी।