CNG Car (Source. Pixabay)
CNG Car Saving Tips: पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर भारी असर डाला है। ऐसे में भारत में CNG कारें मिडिल क्लास परिवारों के लिए सबसे सस्ता और समझदारी भरा विकल्प बनकर उभरी हैं। कम रनिंग कॉस्ट, बेहतर माइलेज और इको-फ्रेंडली होने की वजह से लोग तेजी से CNG गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन कई बार गलत ड्राइविंग आदतें और मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण CNG कार उम्मीद के मुताबिक माइलेज नहीं दे पाती। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान और रोज़मर्रा के टिप्स अपनाकर आप अपनी CNG कार का माइलेज 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।
CNG कार चलाते समय तेज एक्सीलेरेशन और अचानक ब्रेक लगाने से बचना बेहद जरूरी है। स्मूद और स्थिर स्पीड पर गाड़ी चलाने से इंजन पर दबाव कम पड़ता है और गैस की खपत घटती है। शहर की सड़कों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड माइलेज के लिहाज से सबसे सही मानी जाती है। ट्रैफिक में बार-बार गियर बदलने से भी CNG जल्दी खत्म होती है, इसलिए आराम से और धैर्य के साथ ड्राइव करें।
CNG कार का माइलेज काफी हद तक टायर प्रेशर पर निर्भर करता है। अगर टायर में हवा कम होगी तो सड़क से घर्षण बढ़ेगा और गैस ज्यादा खर्च होगी। इसलिए हर हफ्ते या लंबी यात्रा से पहले टायर प्रेशर जरूर चेक कराएं और कंपनी द्वारा बताए गए लेवल पर रखें। इसके साथ ही कार में जरूरत से ज्यादा सामान रखने से बचें। बूट में रखा फालतू सामान वजन बढ़ाता है, जिससे माइलेज घटता है।
CNG कार की नियमित सर्विस माइलेज बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। एयर फिल्टर, स्पार्क प्लग और CNG किट की समय-समय पर जांच और सफाई करवानी चाहिए। गंदा एयर फिल्टर इंजन को ज्यादा मेहनत करने पर मजबूर करता है, जिससे माइलेज कम हो जाता है। CNG इंजन अपेक्षाकृत ज्यादा गर्म होते हैं, इसलिए अच्छी क्वालिटी का सिंथेटिक इंजन ऑयल इस्तेमाल करें और हर 5,000 किलोमीटर पर ऑयल जरूर बदलवाएं।
ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल से छुटकारा, 10 लाख से कम में मिल रही हैं ये 3 इलेक्ट्रिक कारें
CNG कार में AC चलाने से इंजन पर अतिरिक्त लोड पड़ता है, जिससे माइलेज 10 से 20 प्रतिशत तक घट सकता है। कोशिश करें कि AC को लो मोड पर या जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें। साथ ही हमेशा भरोसेमंद और सर्टिफाइड CNG स्टेशन से ही गैस भरवाएं। खराब क्वालिटी की CNG न सिर्फ माइलेज कम करती है, बल्कि इंजन को भी नुकसान पहुंचा सकती है।