टोयोटा फॉर्च्युनर (सोर्स-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: त्योहारी सीजन के चलते अगले कुछ महीनों में कई नई कारें लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में टोयोटा ने मांग को पूरा करने के लिए कर्नाटक के बिदादी में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार किया है। इस बीच ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा जल्द ही फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड का पावरफुल वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।
टोयोटा ने इस साल के स्टार्टिंग में फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल को इंटरनेशन मार्केट में लॉन्च किया था। यह नया मॉडल 48V सिस्टम 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। डीजल इंजन में किए गए बदलावों से इसकी पावर 201 बीएचपी से बढ़कर 217 बीएचपी और 550 एनएम हो जाएगी। साल के अंत से पहले लॉन्च हो सकती है नई फॉर्च्यूनर टोयोटा ने भारतीय बाजार में नई फॉर्च्यूनर MHEV के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें:- अब आपकी पंसदीदा कार झेल सकेगी गोलियों की बौछार, टोयोटा ने लॉन्च किया ‘फॉर्च्यूनर’ का बुलेटप्रूफ अवतार
कहा जा रहा है कि फोर्ड एंडेवर इस साल के अंत से पहले देश में फिर से लॉन्च हो सकती है, इसलिए टोयोटा इस एसयूवी को 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में पेश कर सकती है। कीमत की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड की कीमत मुंबई में 40 लाख रुपये से शुरू होकर ऑन-रोड 53 लाख रुपये तक जा सकती है।
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया गया था, उसके बाद बाकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च किया गया। इस नए मॉडल के बाहरी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोयोटा की इस एसयूवी में मिल सकते हैं ये फीचर्स उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा इस एसयूवी के डिजाइन को नया बनाने के लिए कुछ चुनिंदा बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें:- हुंडई की नई अल्काजार लॉन्च होने को तैयार; डिजाइन और फीचर्स में आया बदलाव, जानिए कैसी होगी आपकी ड्रीम कार
अंदर की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें और ADAS जैसी नई तकनीकें भी शामिल हो सकती हैं। कुल मिलाकर नई टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV एक अपडेटेड पावरफुल एसयूवी के तौर पर भारतीय बाजार में आने वाली है। नए फीचर्स और संभावित डिजाइन अपडेट के साथ यह एसयूवी न सिर्फ परफॉर्मेंस बल्कि तकनीक के मामले में भी दमदार साबित हो सकती है।