Online Car Insurance Scam जो लोगों को पड़ा भारी। (सौ. AI)
Online Car Insurance Scam: कभी भी कार इंश्योरेंस लेने से पहले उसे बारीकी से पढ़ना जरूरी होता है, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते है तो अब सतर्क हो जाइए। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑनलाइन वाहन बीमा घोटाले का पर्दाफाश किया है, जिसमें 80,014 से अधिक फर्जी पॉलिसियां को जारी किया गया था। ये मामला न सिर्फ आम ग्राहकों, बल्कि पूरे बीमा सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Motor Accident Claims Tribunal (MACT) को एक ऑडिट के दौरान आंकड़ों में गड़बड़ियां मिलीं। जब उन्होंने थर्ड पार्टी क्लेम्स की गहन जांच की तो पाया कि कई पॉलिसियों के वास्तविक वाहन नंबर और बीमा डिटेल्स मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद MACT ने संबंधित बीमा कंपनी को नोटिस जारी करना शुरू किया।
क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि धोखेबाजों ने बीमा वेबसाइट को हैक कर लिया था। उन्होंने पोर्टल में हेरफेर कर प्रीमियम अमाउंट और वाहन कैटेगरी बदल दी। उदाहरण के लिए, दोपहिया वाहन मालिकों से तीन-पहिया या चार-पहिया वाहन का अधिक प्रीमियम वसूला गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि “फर्जीवाड़े में ग्राहक की जानकारी, वाहन का प्रकार और इंश्योरेंस कैटेगरी सभी को बदला दिया गया था।”
MACT के अनुसार, दिल्ली में कम से कम 5,000 वाहन फर्जी पॉलिसी के दायरे में आए हैं जिन्हें अब रद्द कर दिया गया है। इस पूरे रैकेट में फर्जी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और एड्रेस का इस्तेमाल किया गया था। जांच में सिर्फ 14 असली बीमा पॉलिसी पाई गईं, बाकी सभी नकली थीं।
ये भी पढ़े: नई Maruti Suzuki Francox Hybrid जल्द होगी लॉन्च, माइलेज और दमदार फीचर्स वाली SUV
इस घोटाला के होने के बाद एक चेतावनी मिलती है कि अब वाहन बीमा लेने से पहले हर चीज को ध्यान से जांचना अनिवार्य करें। फर्जी पोर्टल्स और योजनाओं से सावधान रहें और केवल प्रामाणिक स्रोतों से ही बीमा खरीदें। क्योकि एक छोटी सी गलती आपके पैसे और समय दोनो को खराब करेंगी।